देश में कोरोना वायरस के 3 नए मामले, PM मोदी बोले-हालात से निपटने के लिए पूरी मशीनरी रहे तैयार

पीएम मोदी (PM Modi) ने अधिकारियों से कहा कि दुनिया के और देशों के भीतर COVID-19 से निपटने के लिए जो उपाए किए जा रहे हैं, वे उपाए भारत में भी उपलब्ध कराए जाएं. साथ ही ईरान में फंसे भारतीयों को जल्द भारत लाया जाए.

0 1,000,123

नई दिल्ली. भारत (India) में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर अब 34 हो गई है. शनिवार को दो लद्दाख और एक तमिलनाडु में कोरोना वायरस के पॉजीटिव मामले सामने आए. पीएम मोदी (PM Modi) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) की स्थिति से निपटने के लिए देश की पूरी मशीनरी को तैयार रहने को कहा है. साथ ही खतरे से निपटने के लिए सभी संबंधित विभागों को और बेहतर तालमेल बनाकर हालात को काबू में रखने की हिदायत दी. शनिवार को पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्रालयों द्वारा उठाए गए कदमों की समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. मोदी ने अधिकारियों से कहा, ‘दुनिया भर के और देशों के भीतर से कोरोना वायरस (COVID-19) के बचाव के लिए जो भी उपाए किए जा रहे हैं, उसी तरह के उपाए भारत में भी उपलब्ध कराएं जाएं. लोगों को सलाह दी जानी चाहिए कि वे जहां तक ​​संभव हो सामूहिक समारोहों में जानें से बचें. साथ ही क्या करें और क्या न करें इस बारे में जागरूक किया जाए.’ पीएम मोदी ने अधिकारियों को ईरान से कोरोना से संक्रमित भारतीयों के जल्द से जल्द भारत लाने की योजना बनाने का भी निर्देश दिया है.

बता दें कि इस समीक्षा बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कोरोना वायरस पर लिए गए कदमों की जानकारी पीएम को दी. इस बैठक में केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गाबा, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, सेक्रेटरी ऑफ हेल्थ, फार्मा, सिविल एविएशन, एक्सटर्नल अफेयर्स, हेल्थ रिसर्च, होम, शिपिंग, एनडीएमए, नीति आयोग के सदस्य सहित अन्य अधिकारियों ने भी प्रेजेंटेशन दी. कोरोना वायरस पर अब तक की यह सबसे बड़ी बैठक थी, जिसमें पीएम ने खुद मोर्चा संभालते हुए सभी विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

कोरोना को लेकर पीएम मोदी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार और कल्याण मंत्रालय ने इस मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्रालय और अन्य सहायक मंत्रालयों द्वारा कोरोना वायरस (COVID-19) पर की गई तैयारियों की जानकारी दी. कोरोना वायरस पर की गई तैयारियों और उसके रोकथाम को लेकर लिए गए निर्णयों पर पीएम मोदी को एक प्रेजेंटेशन भी दी गई. बैठक में मौजूद सभी विभागों के सचिवों ने पीएम मोदी को कोरोना पर किए जा रहे कामों के बारे में बताया. सचिवों ने कोरोना को लेकर बन रहे प्रयोगशाला, सहायता, अस्पताल की तैयारी, संचार और दवाओं के पर्याप्त स्टॉक के बारे में भी पीएम मोदी को जानकारी दी.

Prime Minister Narendra Modi Meeting on corona virus, pm modi, dr harsh vardhan, rajiv gava, helath ministry, s jai shankar, niti aayog, helpline number in india, ministry of health guidelines, infection prevention, control china, coronavirus Helpline Number, कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर, Ministry of Health, स्वास्थ्य मंत्रालय, Coronavirus, Infection Prevention, कोरोना वायरस से कैसे बचें, corona virus testing lab, india-china, Coronaviruses treatments, कोरोनावायरस, भारत में कोरोनावायरस परीक्षण प्रयोगशाला, स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत-चीन, कोरोनावायरस का उपचार, Aiims, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, rml hospital, राम मनोहर लोहिया अस्पताल,

स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने राज्यों के साथ प्रभावी समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया.

हेल्थ मिनिस्ट्री की तरफ से प्रधानमंत्री के समक्ष एक प्रेजेंटेशन दिया गया, जिसमें बताया गया कि क्या क्या तैयारियां हैं. कोरोनावायरस के खतरे से निपटने के लिए और आगे किस तरह का रोड मैप बनाया गया है.  वहीं Farma department  के सचिव ने प्रधानमंत्री को जानकारी दी कि देश में दवाओं की उपलब्धता क्या है. इस बैठक में इस बात पर जोर दिया गया की airport, sea ports और बॉर्डर पर गहन निगरानी की जरूरत है. Health Minister डॉ हर्षवर्धन ने बैठक में प्रधानमंत्री को बताया कि राज्यों के साथ लगातार तालमेल बनाया जा रहा है और बेहतर सहयोग की जरूरत है.

ईरान से भारतीयों को लाने के लिए दिए निर्देश

स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने राज्यों के साथ प्रभावी समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया. इस मीटिंग में कोरोना वायरस से संक्रमित भारतीयों को ईरान से निकालने पर भी चर्चा हुई. पीएम मोदी ने सभी विभागों द्वारा उठाए गए कदम की प्रशंसा की और कहा कि भारत को हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना होगा. सभी विभागों को लगातार काम करना चाहिए और इस बीमारी के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करना होगा.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.