प्रधानमंत्री कोष में 501 रुपये देने वाले व्यक्ति को PM मोदी का जवाब, ‘छोटा या बड़ा कुछ नहीं होता’

बॉलीवुड अभिनेता (Bollywood Actor) द्वारा इस कोष में 25 करोड़ रुपये देने की घोषणा किये जाने के बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट (Tweet) किया, “शानदार पहल ,अक्षय कुमार. स्वस्थ भारत के लिये आइए दान करते रहें.”

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) और ऐसी ही ‘चुनौतीपूर्ण’ परिस्थितियों से लड़ने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा बनाए गए कोष में योगदान देने की घोषणा करने वाले अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) संभवत: पहले व्यक्ति हैं.

बॉलीवुड अभिनेता (Bollywood Actor) द्वारा इस कोष में 25 करोड़ रुपये देने की घोषणा किये जाने के बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट (Tweet) किया, “शानदार पहल ,अक्षय कुमार. स्वस्थ भारत के लिये आइए दान करते रहें.”

प्रधानमंत्री ने ट्वीट का दिया जवाब, कहा- ‘कुछ भी छोटा या बड़ा नहीं’
जब एक व्यक्ति ने अपने द्वारा इस कोष में दिए गए 501 रुपये के योगदान पर ट्वीट (Tweet) करते हुए इसे “महज एक छोटी रकम” बताया तो प्रधानमंत्री ने उस कर कहा, “कुछ भी छोटा या बड़ा नहीं होता.”

मोदी ने कहा, “हर एक योगदान महत्व रखता है. यह कोविड-19 को हराने के हमारे सामूहिक संकल्प (Collective resolution) को दर्शाता है.”

देश का भविष्य राष्ट्र के भविष्य को सुनिश्चित कर रहा है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने एक छात्र (Student) द्वारा दिए गए 1000 रुपये के योगदान के लिये उसे शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि देश का भविष्य राष्ट्र के भविष्य को सुनिश्चित कर रहा है.

क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने जब प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष के लिये 31 लाख रुपये और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिये 21 लाख रुपये के योगदान का ऐलान किया तो मोदी ने ट्वीट किया, “यह शानदार अर्धशतक है, रैना.”

पीएम मोदी ने शनिवार को को थी यह कोष बनाने की घोषणा
अक्षय कुमार ने ट्विटर (Twitter) पर लिखा, “यह ऐसा वक्त है जब जिंदगी में जो मायने रखता है वह है हमारे लोगों की जिंदगी. और हमें इसके लिये जो कुछ भी जरुरी हो करने की जरूरत है. मैं नरेंद्र मोदीजी के पीएम-केयर्स फंड में अपनी बचत से 25 करोड़ रुपये देने की शपथ लेता हूं.”

पीएम मोदी ने शनिवार को यह कोष बनाने की घोषणा की थी जहां लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) और ऐसी ही दूसरी परिस्थितियों के खिलाफ लड़ने में सरकार की मदद के लिये योगदान दे सकते हैं.

सभी वर्ग के लोगों ने कोरोना के खिलाफ जंग में दान देने की इच्छा जताई: PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि समाज के सभी वर्ग के लोगों ने कोविड-19 (COVID-19) के खिलाफ जंग में दान देने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इन लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नागरिक एवं आपात्त स्थिति सहायता कोष का गठन किया गया है.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि यह स्वस्थ भारत (Healthy India) बनाने में काफी अहम होगा.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.