151वीं गांधी जयंती पर PM मोदी का आह्वान-100 दिन में हर स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र में पहुंचाए जाए स्वच्छ जल
PM Modi on 151st Gandhi Jayanti: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने देश के सभी सभी मुख्यमंत्रियों और उप राज्यपालों को पत्र लिख कर अपील की है कि वे अपने राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में इस 100 दिनों के अभियान का नेतृत्व करें और इसे जन आंदोलन बनाएं.
विजय घाट पर लाल बहादुर शास्त्री जी को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। pic.twitter.com/eIf1KrON01
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2020
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने देश के सभी सभी मुख्यमंत्रियों और उप राज्यपालों को पत्र लिख कर अपील की है कि वे अपने राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में इस 100 दिनों के अभियान का नेतृत्व करें और इसे जन आंदोलन बनाएं. शेखावत ने लिखा है कि जल जीवन मिशन का लक्ष्य महिलाओं और बच्चों पर विशेष ध्यान देने के साथ साथ हर घर में पानी की आपूर्ति करना भी है. खासकर बच्चों के लिए स्वच्छ जल सुनिश्चित करना भी इस मिशन की प्राथमिकता है, क्योंकि वे पानी से पैदा हुई बीमारियों जैसे टाइफाइड, दस्त, हैजा के लिए अति संवेदनशील होते हैं.
जल जीवन मिशन गांव और गरीब के घर तक पानी पहुंचाने का तो अभियान है ही, यह ग्राम स्वराज और गांव के सशक्तिकरण को भी नई बुलंदी देने वाला अभियान है। #NamamiGange pic.twitter.com/NZm3NG2m3t
— Narendra Modi (@narendramodi) September 29, 2020
गांधी जयंती के अवसर पर राजघाट जाकर पूज्य बापू को विनम्र श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/P1J6kKo6e1
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2020
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 सितंबर को जल जीवन मिशन का ‘लोगो’ को लॉन्च करते समय देश के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने का आह्वान किया था. पीएम मोदी ने 29 नवंबर को देश के सभी सरपंचों और ग्राम प्रधानों को चिठ्ठी भी लिख कर अपील की कि वो जल जीवन मिशन के तहत हर घऱ जल के सपने को साकार करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं ताकि ये मिशन जन आंदोलन की शक्ल ले पाएगा. इस मिशन से न सिर्फ पेय जल की सप्लाई जारी रहेगी बल्कि पानी से पैदा होने वाली बीमारियों पर भी काबू पाया जा सकेगा. साथ ही पालत जानवरों को भी साफ और सुरक्षित पीने का पानी भी मिल सकेगा. जाहिर है स्वास्थ्य भी सुधरेगा और परिवारों की आमदनी भी बढाएगा.
मिशन बड़ा है और मुश्किल. लेकिन लक्ष्य पूरा करने के लिए समय सीमा भी निर्धारित भी कर दी गयी है. मोदी सरकार ने इसे मिशन के रुप में शुरु किया है और वो भई इस उम्मीद मे कि जब वे 2024 में जनता से अपने लिए तीसरा कार्यकाल मांग रहे हों तब जल जीवन मिशन का हर घर नल का मिशन पूरा हो चुका हो.