कोरोना वायरस पर पीएम मोदी की सांसदों को सलाह, कहा- अभी सतर्क रहने की जरूरत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मीडिया की भी तारीफ की और कहा कि कोरोना (Covid-19) जैसे इस गंभीर मुद्दे पर मीडिया ने सकारात्मक भूमिका निभाई है.

0 999,037
नई दिल्ली. बीजेपी (BJP) की संसदीय दल की बैठक में भी कोरोना वायरस (Corona virus) का मुद्दा छाया रहा. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से सभी सांसदों से सतर्क रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस पर काबू पाने को लेकर काफी महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं लेकिन अभी भी कुछ सकारात्मक कदम उठाए जाने की जरूरत है. इस मौके पर उन्होंने मीडिया की भी तारीफ की और कहा कि इस गंभीर मुद्दे पर मीडिया ने सकारात्मक भूमिका निभाई है.

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. कोरोना से देश के लोगों को बचाने के लिए जो भी सावधानी बरतनी है उस पर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना की जंग जीतने के महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं लेकिन अभी और जरूरी कदम उठाने की जरूरत है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश की जनता से सुझाव मांगे हैं. पीएम मोदी ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा, ‘बहुत लोग कोविड-19 के लिए टेक्नोलॉजी के जरिए समाधान साझा कर रहे हैं. मैं उनसे @mygovindia पर अपने सुझाव साझा करने की अपील करता हूं. आपका ये प्रयास कई तरह से मदद कर सकता है.’ प्रधानमंत्री ने इसके आगे #indiaFightscprona भी लिखा है.

एक लाख रुपये राशि का पुरस्‍कार देने का ऐलान

पीएम के ट्वीट में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की वेबसाइट का बैनर है. जिसपर एक चैलेंज के बारे में जानकारी दी गई है. जिसका नाम है COVID-19 Solution Challenge. इसके चैलेंज के विजेता को एक लाख रुपये राशि का पुरस्‍कार देने का भी ऐलान किया गया है.

कोरोना को लेकर एकजुट होकर उटाए जा रहे कदम

इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार सुबह ट्वीट कर कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिये समन्वित एवं एकजुट कदम उठाए जा रहे हैं और लोग स्वस्थ रहें, यह सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. मोदी ने कोरोना वायरस से मुकाबला करने में डॉक्टरों, नर्सो और स्वास्थ्य कर्मियों की कड़ी मेहनत एवं योगदान की सराहना की.

Leave A Reply

Your email address will not be published.