ईरान से लौटे शख्स की लद्दाख में मौत, कोरोना वायरस के शक में पूरे गांव को किया गया आइसोलेट

शनिवार रात लद्दाख में पूर्व पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शख्स की मौत के बाद उसके गांव को बाकी इलाके से काट दिया गया.

0 1,000,320

लद्दाख. ईरान (Iran) से यात्रा कर लद्दाख (Ladakh) लौटे एक 76 वर्षीय शख्स की मौत हो गई है. इस शख्स में कोरोना वायरस (Corona virus) के लक्षण पाये गए थे. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात एक पूर्व पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शख्स की मौत के बाद उसके गांव को बाकी इलाके से आइसोलेट कर दिया गया. लद्दाख प्रशासन के अनुसार COVID-19 संक्रमण के लक्षण की वजह से शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि उन्हें और भी स्वास्थ्य की दिक्कतें थीं, ऐसे में अभी हम फाइनल टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद ही पुष्ट जानकारी दे पाएंगे.

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार लेह में स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मोतिप दॉरजॉय ने कहा, ‘उन्हें यूरिनरी ट्रैक्ट का इंफेक्शन था जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई. उनकी कुछ पिछली मेडिकल हिस्ट्री भी थी. इसलिए अधिक सतर्कता के लिए हमने उसके नमूने दिल्ली भेजे हैं. हम दिल्ली टीम के साथ संपर्क में हैं और रिपोर्ट दो दिन में आ जानी चाहिए.’

शख्स ने हाल ही में ईरान की यात्रा की थी. वह उसी फ्लाइट से लौटे थे जिसमें 2 लोग Covid-19 से संक्रमित थे. इनकी मौत के बाद गांव को बाकी इलाके से आइसोलेट कर दिया गया है. वहीं लद्दाख में 31 मार्च तक के लिए स्कूल बंद कर दिये गए हैं.

बंगाल में हुआ ऐसा मामला
इससे पहले पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद (Murshidabad) में रविवार को डायबिटीज से पीड़ित एक आदमी की आइसोलेशन वार्ड में रहने के दौरान मौत हो गई. उन्‍हें इस वार्ड में कोरोना वायरस के लक्षणों का संदेह होने के बाद भर्ती कराया गया था और एक दिन बाद उनकी मौत हो गई. यह शख्स हाल ही में सऊदी अरब (Saudi Arabia) से लौटा था.

डॉक्टरों के मुताबिक, उसे अस्पताल में बुखार, खांसी और जुकाम की शिकायत के चलते भर्ती कराया गया था. हेल्थ सर्विसेज के डायरेक्टर अजय चक्रवर्ती ने बताया कि हालांकि नए कोरोना वायरस की जांच के लिए उनके खून और लार के सैंपल, जो टेस्ट के लिए भेजे गए थे, उनके रिजल्ट का अब भी इंतजार है, जनरुल हक की मौत शायद डायबिटीज से ही हुई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.