पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में की फायरिंग, एक जवान शहीद, दो घायल
पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से रविवार सुबह से ही जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुंछ (Poonch) जिले के किरनी सेक्टर के शाहपुर के पास नियंत्रण रेखा पर फायरिंग की जा रही है.
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुंछ (Poonch) में पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से सुबह से ही फायरिंग की जा रही है. पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया है, जबकि दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पाकिस्तान की ओर से लगातार सीज फायर का उल्लंघन किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से सुबह से ही पुंछ जिले के किरनी सेक्टर के शाहपुर के पास नियंत्रण रेखा पर फायरिंग की जा रही है. पाकिस्तान की ओर से जारी फायरिंग की चपेट में आने से एक जवान की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है कि पाकिस्तान की ओर से भारतीय ठिकानों पर मोर्टार से भी हमला किया गया है. भारतीय सेना भी पाकिस्तान की हर गोली का जवाब दे रही है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने पुंछ जिले में शुक्रवार को भी नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की थी. पाकिस्तानी सेना लगातार कस्बा और किरनी सेक्टर में गोलाबारी कर रही है. इस दौरान भारतीय क्षेत्र में मोर्टार से गोले दागे जा रहे हैं. भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब भी दे रही है. शुक्रवार को हुई फायरिंग में उरी में एक 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी. साथ ही सैकड़ों लोग एलओसी से सटे इलाकों में स्थित गांवों में अपने घर खाली करके सुरक्षित स्थान पर चले गए. वहीं बुधवार रात को पाकिस्तान की ओर से राजौरी सेक्टर में की गई गोलीबारी में सेना के लांस नायक गुरचरण सिंह शहीद हुए थे.
पिछले हफ्ते भी एक जवान शहीद
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से पिछले दो दिनों से रुक-रुककर भारतीय पोस्ट को निशाना बनाकर फायरिंग की जा रही है. भारतीय सेना भी लगातार जवाब दे रही है. ये दूसरा मौका है जब राजौरी में हाल दिनों में भारतीय सेना का जवान शहीद हुआ है. इससे पहले 5 जून को दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक भारतीय जवान को गोली लग गई थी. उन्हें तुरंत सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.