मेघालय में CAA-ILP पर बैठक के दौरान झड़प, एक शख्स की मौत; छह जिलों में मोबाइल इंटरनेट बंद

शिलॉन्ग (Shilong) और आसपास के इलाकों में 28 फरवरी को रात दस बजे से 29 फरवरी को सुबह आठ बजे तक कर्फ्यू लगाया गया.

0 999,074

शिलॉन्ग. मेघालय (Meghalaya) के पूर्वी खासी हिल्स (Khasi Hills) जिले में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए-CAA) और इनर लाइन परमिट (आईएलपी-ILP) पर एक बैठक के दौरान केएसयू सदस्यों और गैर आदिवासियों के बीच झड़पों में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद छह जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई.

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि सीएए विरोधी और आईएलपी के समर्थन में हुई बैठक के दौरान खासी स्टूडेंट्स यूनियन के सदस्यों और गैर आदिवासियों के बीच झड़प हो गई. यह बैठक शुक्रवार को जिले के इचामति इलाके में हुई थी.

अधिकारियों ने बताया कि राज्य के छह जिलों पूर्वी जयंतिया हिल्स, पश्चिम जयंतिया हिल्स, पूर्वी खासी हिल्स, री भोई, पश्चिमी खासी हिल्स और दक्षिण पश्चिम खासी हिल्स में शुक्रवार रात से 48 घंटों के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई. एक आधिकारिक आदेश में बताया गया कि शिलॉन्ग और आसपास के इलाकों में 28 फरवरी को रात दस बजे से 29 फरवरी को सुबह आठ बजे तक कर्फ्यू लगाया गया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.