नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) का जानलेवा कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. worldometers के मुताबिक, भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 14 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं, 32 हजार 350 से ज्यादा लोगों की अब तक कोरोना की चपेट में आकर मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि देश में अब तक 9 लाख 01 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में भारत में 48,661 कोरोना वायरस मामलों दर्ज किए गए हैं.
इस दौरान देश में 705 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. 8,85,577 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और कुल 32,063 लोगों की मौत हुई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 63.91 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 11 प्रतिशत है.
इन राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त 4 लाख 55 हजार कोरोना के एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में एक लाख 40 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.
सिक्किम ने 1 अगस्त तक बढ़ाया लॉकडाउन
कोरोना वायरस के हर को देखते हुए एक बार फिर सिक्किम ने लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. रविवार को सिक्किम सरकार की ओर से घोषणा की गई है कि राज्य में लॉकडाउन 1 अगस्त तक लागू रहेगा. मुख्य सचिव एस सी गुप्ता ने एक अधिसूचना जारी कर कहा, ‘हालात पर विचार-विमर्श करने के बाद, यह फैसला किया गया कि सिक्किम में लागू लॉकडाउन की अवधि एक अगस्त सुबह छह तक बढ़ाई जाए.’
लगातार बढ़ रही है कोरोना जांच की संख्या
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘इस लिहाज से भारत में प्रति दस लाख लोगों पर 11,179.83 जांच हो रही हैं जिसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है.’ मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के प्रयासों को केंद्रीय विशेषज्ञ दल मजबूती प्रदान कर रहे हैं. उसने कहा, ‘स्वास्थ्य कर्मियों के समर्पण के साथ किए गए प्रयासों से लोगों के स्वस्थ होने की दर में सुधार हो रहा है और मृत्यु दर लगातार कम हो रही है जो इस समय 2.38 प्रतिशत है.’
कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है. लेकिन अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (4,248,194), ब्राजील (2,348,200) में हैं. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है.