चीन पर मोदी का मूड ऑफ! ट्रंप के दावे पर सरकार ने पूछा- PM से कब हुई बात?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड (Donald Trump)के दावों पर सूत्र ने कहा, ‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और ट्रंप के बीच आखिरी बातचीत 4 अप्रैल 2020 को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के विषय पर हुई थी.’

0 990,151

नई दिल्ली. सरकार के सूत्रों ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बीच हाल में कोई बातचीत नहीं हुई है. यह स्पष्टीकरण तब आया है जब ट्रंप ने वॉशिंगटन में कहा कि उन्होंने पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ चल रहे भारत के सीमा विवाद को लेकर मोदी से बात की है.

ट्रंप ने मंगलवार को भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को हल करने के लिए मध्यस्थता की पेशकश की थी. एक सूत्र ने कहा, ‘मोदी और ट्रंप के बीच आखिरी बातचीत 4 अप्रैल को मलेरिया की दवाई हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के विषय पर हुई थी.’

विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को स्पष्ट कर दिया था कि भारत चीन के साथ हालिया सीमा विवाद को हल करने के लिए स्थापित तंत्र और राजनयिक संपर्कों के माध्यम से सीधे तौर पर चीन से बातचीत कर रहा है. इसमें भारत को किसी थर्ड पार्टी की जरूरत नहीं है.

ट्रंप ने एक पखवाड़े से भी कम समय में दूसरी बार मोदी से बातचीत की पुष्टि की है. दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई बातचीत का ब्यौरा न तो व्हाइट हाउस और न ही प्रधानमंत्री कार्यालय ने जारी किया है, लेकिन ट्रंप की सार्वजनिक टिप्पणियों से लगता है कि वह और मोदी नियमित तौर पर एक-दूसरे से बात करते हैं.

बता दें ट्रंप ने यह पूछे जाने पर कि क्या वह भारत और चीन के बीच सीमा पर बने हालात से चिंतित हैं, इस पर कहा था, ‘भारत और चीन के बीच बड़ा टकराव है. दो देश और प्रत्येक की आबादी 1.4 अरब. दो देश जिनके पास बहुत शक्तिशाली सेनाएं हैं. भारत खुश नहीं है और संभवत: चीन भी खुश नहीं है.’ ट्रंप ने कहा, ‘मैंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की. चीन के साथ जो भी चल रहा है वह उससे खुश नहीं हैं.’ इससे एक दिन पहले उन्होंने भारत और चीन के बीच मध्यस्थता की पेशकश की थी.

‘मुझे पसंद हैं भारत के प्रधानमंत्री’
इससे पहले ट्रंप ने भारत के प्रति अपना प्रेम दर्शाते हुए कहा है कि उन्हें ‘अत्यंत सज्जन’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पसंद हैं. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू समेत प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के उन कुछ नेताओं में शामिल हैं, जिनके ट्रंप के साथ दोस्ताना रिश्ते हैं. वे अक्सर एक-दूसरे से बात करते हैं और उनकी बातचीत आमतौर पर सार्वजनिक नहीं होती है.

ट्रंप ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह भारत में अपनी लोकप्रियता के बारे में जानते हैं उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं (कि मैं भारत में लोकप्रिय हूं). भारत के लोग मुझे पसंद करते हैं. निश्चित ही वे मुझे इस देश की मीडिया से अधिक पसंद करते हैं.’

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.