चीनी विदेश मंत्री के साथ 2 घंटे चली जयशंकर की बैठक, LAC पर तनाव होगा कम

पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh ) के पैंगोग त्सो झील के दक्षिणी छोर पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई गोलीबारी की घटना से दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. ऐसे में चीनी विदेश मंत्री और भारत के विदेश मंत्री (S. Jaishankar) की ये बातचीत बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

0 1,000,168
मॉस्को/नई दिल्ली. सीमा विवाद (Border Dispute) को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S, Jaishankar) की अपने चीनी समकक्ष वांग यी (wang yi) के साथ मॉस्को में चल रही वार्ता समाप्त हो चुकी है. दोनों विदेश मंत्रियों के बीच दो घंटे की बातचीत हुई है. सूत्रों के मुताबिक बैठक के दौरान विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने साफ कर दिया कि LAC पर भारत ने कभी यथास्थिति बदलने का प्रयास नहीं किया.

पूर्वी लद्दाख के पैंगोग त्सो झील के दक्षिणी छोर पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई गोलीबारी की घटना से दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. ऐसे में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की ये बातचीत बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

इससे पहले विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि भारत और चीन सीमा विवाद के हल के लिए राजनयिक और सैन्य माध्यमों के जरिए बातचीत कर रहे हैं. ये समझ दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों के बीच हुई बातचीत में बनी है. अब दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की मुलाकात में इस पर चर्चा होगी. भारत सीमा पर शांति के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.