चीनी विदेश मंत्री के साथ 2 घंटे चली जयशंकर की बैठक, LAC पर तनाव होगा कम
पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh ) के पैंगोग त्सो झील के दक्षिणी छोर पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई गोलीबारी की घटना से दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. ऐसे में चीनी विदेश मंत्री और भारत के विदेश मंत्री (S. Jaishankar) की ये बातचीत बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
पूर्वी लद्दाख के पैंगोग त्सो झील के दक्षिणी छोर पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई गोलीबारी की घटना से दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. ऐसे में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की ये बातचीत बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
इससे पहले विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि भारत और चीन सीमा विवाद के हल के लिए राजनयिक और सैन्य माध्यमों के जरिए बातचीत कर रहे हैं. ये समझ दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों के बीच हुई बातचीत में बनी है. अब दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की मुलाकात में इस पर चर्चा होगी. भारत सीमा पर शांति के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.