NCB ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज किया केस, ड्रग्स माफियाओं से संबंध की होगी जांच
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले की जांच में सीबीआई के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau (NCB) भी जुड़ गई है.
मुंबई. दिवंगत फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की संदिग्ध मौत मामले में एक नया ऐंगल आ गया है लिहाजा मामले की तफ्तीश के लिए केन्द्रीय जांच एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है . दरअसल प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (ED) की टीम को इस मामले की तफ्तीश के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारी जांचकर्ताओं को मिली थी कि सुशांत के घर आने-जाने वाले कई लोगों का संबंध ड्रग्स माफियाओं से भी रहा है. इसके साथ ही दुबई से लेकर मुंबई के अंदर काफी सक्रिय रहने वाले माफियाओं का कनेक्शन सामने आने के बाद ही इस मामले की तफ्तीश के लिए ईडी ने एनसीबी को भी खत लिखा. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने इस मामले की तफ्तीश पर रजामंदी देते हुए जांच शुरू कर दी है.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के रडार पर कौन -कौन आरोपी ?
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती, श्रुति मोदी, इसके साथ ही पुणे के रहने वाले गौरव आर्या सहित कई ऐसे संदिग्ध अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ईडी के सूत्रों के मुताबिक आरोपी गौरव आर्या रहता तो पुणे में हैं, लेकिन गोवा में उसका बहुत बड़े स्तर का ड्रग्स माफियाओं का जाल है, उसी मामले की विस्तार से एनसीबी की टीम तफ्तीश करेगी.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की दिल्ली यूनिट इस मामले की तफ्तीश में जुटी है. इस मामले की तफ्तीश का जिम्मा दिल्ली स्थित डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा के निगरानी में जांच शुरू हुआ है . एनसीबी के मुताबिक इस मामले में NDPS एक्ट में धारा 20 , 22, 27 , 28 , 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ कई अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
ईडी को मिले थे ये इनपुट्स
एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक इस मामले में उन लोगों के खिलाफ भी मामला जांचा जाएगा जिसके खिलाफ ईडी ने अपने एफआईआर में नामजद आरोपी बनाया है. ईडी के जांचकर्ताओं को ये इनपुट्स मिले थे की कई संदिग्ध ड्रग्स तस्करों का संबंध रिया के भाई और उसके कर्मचारियों के साथ हैं, लिहाजा एक अनुमान है कि सुशांत को लगातार नशे का डोज देकर कोई उसको मौत के करीब लाया गया होगा.