नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को जन औषधि केंद्रों (Jan Ausadhi Kendra) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. इस दौरान उत्तराखंड में दीपा शाह ने प्रधानमंत्री को बताया कि कैसे उनके पैरालसिस के इलाज के लिए जहां पहले 5,000 रुपये लगते थे अब सिर्फ 1500 रुपए में दवाएं मिल जाती हैं. अपने बारे में बताते हुए शाह भावुक हो गईं. उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा- ‘मैंने ईश्वर तो नहीं देखा लेकिन आपको देखा है.’ यह कहते हुए शाह का गला भर आया और प्रधानमंत्री भी भावुक दिखे.
#WATCH Prime Minister Narendra Modi gets emotional after Pradhan Mantri Bhartiya Janaushadi Pariyojana beneficiary Deepa Shah breaks down during interaction with PM. pic.twitter.com/Ihs2kRvkaI
— ANI (@ANI) March 7, 2020
शाह के सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा- ‘कुछ विशेष परिस्थितियों को छोड़कर डॉक्टर जेनरिक दवाएं ही लिखें, ये सुनिश्चित करना ज़रूरी है. मेरा आप सभी लाभार्थियों से भी निवेदन रहेगा कि अपने अनुभवों को अधिक से अधिक साझा करें. इससे जनऔषधि का लाभ ज्यादा मरीज़ों तक पहुंच सकेगा. भारत की बनी जेनरिक दवाओं की पूरी दुनिया में डिमांड है. सरकार ने हर अस्पताल के लिए जेनरिक दवाएं लिखना ज़रूरी कर दिया है.’