जन औषधि केंद्र पर महिला ने कहा- ईश्वर को नहीं लेकिन आपको देखा… दर्द सुनकर पीएम नरेंद्र मोदी भी हुए भावुक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि 'मैं राज्य सरकारों से अपील करता हूं कि वे अपने चिकित्सकों से जेनेरिक दवाएं लिखने को कहें.'

0 999,031

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को जन औषधि केंद्रों (Jan Ausadhi Kendra) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. इस दौरान उत्तराखंड में दीपा शाह ने प्रधानमंत्री को बताया कि कैसे उनके पैरालसिस के इलाज के लिए जहां पहले 5,000 रुपये लगते थे अब सिर्फ 1500 रुपए में दवाएं मिल जाती हैं. अपने बारे में बताते हुए शाह भावुक हो गईं. उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा- ‘मैंने ईश्वर तो नहीं देखा लेकिन आपको देखा है.’ यह कहते हुए शाह का गला भर आया और प्रधानमंत्री भी भावुक दिखे.

शाह के सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा- ‘कुछ विशेष परिस्थितियों को छोड़कर डॉक्टर जेनरिक दवाएं ही लिखें, ये सुनिश्चित करना ज़रूरी है. मेरा आप सभी लाभार्थियों से भी निवेदन रहेगा कि अपने अनुभवों को अधिक से अधिक साझा करें. इससे जनऔषधि का लाभ ज्यादा मरीज़ों तक पहुंच सकेगा. भारत की बनी जेनरिक दवाओं की पूरी दुनिया में डिमांड है. सरकार ने हर अस्पताल के लिए जेनरिक दवाएं लिखना ज़रूरी कर दिया है.’

पीएम ने कहा, ‘ये दवाएं दुनियाभर के बाजार में उपलब्ध किसी भी दवाई से ज़रा भी कम नहीं है. ये दवाएं बेहतरीन लैब्स से सर्टिफाइड होती हैं, हर प्रकार की सख्त जांच से निकले दवा निर्माताओं से खरीदी जाती हैं
Leave A Reply

Your email address will not be published.