भोपाल. कांग्रेस (Congress) से इस्तीफा देने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) 12 मार्च को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो सकते हैं. सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद उनके समर्थक माने जाने वाले 22 विधायकों ने राज्यपाल के पास इस्तीफा भेज दिया है. बीजेपी नेता गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा समेत पार्टी के कई नेताओं ने विधानसभा स्पीकर एनपी प्रजापति से मुलाकात की और 19 कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे सौंपे.
सूत्रों के मुताबिक, ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार सुबह यानी 12 मार्च को सुबह 9 बजे बीजेपी में शामिल होंगे. सिंधिया मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता लेंगे, आज शिवराज भोपाल में हैं. सूत्रों की माने तो शिवराज सिंह आज रात दिल्ली आ सकते हैं. वहीं, सपा और बसपा के एक-एक विधायकों ने शिवराज सिंह चौहान के घर जाकर उनसे मुलाकात की. खबर है कि वे दोनों भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.
Madhya Pradesh: Buses parked near the party office in Bhopal, begin leaving from the spot. BJP MLAs of the state have boarded the buses. MLA Vijay Shah (pic 4) says, "We are going either to Bengaluru or Delhi." pic.twitter.com/cp36sxMk4p
— ANI (@ANI) March 10, 2020
इससे पहले जब वह गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मिलने पहुंचे, तभी से उनके बीजेपी में शामिल होने अटकलें पुख्ता होने लगी थीं. सिंधिया, प्रधानमंत्री से मिलने लिए अमित शाह की गाड़ी में पहुंचे थे और फिर उन्हीं की गाड़ी पर वापस भी लौटे. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखा उनका इस्तीफा भी सामने आया, जिस पर सोमवार यानी 9 मार्च की तारीख थी. इस इस्तीफे की चिट्ठी सामने आने के बाद कांग्रेस महासचिव भी मीडिया से मुखातिब हुए और बताया कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते सिंधिया को निष्कासित कर दिया गया है.
Delhi: Meeting of BJP Central Election Committee underway at party headquarters. https://t.co/630jP0aWho pic.twitter.com/0dOCNeeHp7
— ANI (@ANI) March 10, 2020
यहां पढ़ें मध्य प्रदेश का सियासी संग्राम के LIVE Updates:
>> मध्य प्रदेश में सियासी घमासान लगातार जारी है. अब बीजेपी को अपने विधायकों की चिंता सताने लगी है. यही कारण है कि बीजेपी ने अपने विधायकों को दिल्ली भेजने का निर्णय लिया है. सभी विधायकों को बस में भरकर दिल्ली ले जाया जा रहा है. विधायक विजय शाह ने कहा, ‘हम बेंगलुरु या दिल्ली जा रहे हैं.’
कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने कहा कि कांग्रेस वापसी के लिए तैयार है. हमारे पर 94 विधायक हैं. कोई भी पार्टी का मनोबल नहीं तोड़ सकता और जो गए हैं वो फिर चुनाव नहीं जीत पाएंगे.
>> बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक चल रही है. बैठक में राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा हो सकती है, पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी मौजूद हैं.
> वहीं, भोपाल में बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा काग्रेस के 19 विधायकों का इस्तीफा लेकर स्पीकर के पास पहुंचे हैं. उन्होंने सभी विधायकों का इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा. इन विधायकों में 6 मंत्री भी हैं. इस्तीफा देने वाले विधायक गोविंद सिंह राजपूत, तुसली सिलावट, हरदीप सिंह डंग, तेजपाल सिंग जज्जी, ओपीएस भदौरिया, मुन्ना लाल गोयल, प्रदुम्म सिंह तोमर, विजेंद्र सिंह यादव, सुरेश धाकड़ , महेंद्र सिंह सिसोदिया, मंत्री प्रभु राम चौधरी, गिरिराज डंडौडिया, संतराम सरौनिया, रणवीर जाटव, जसंवत जाटव हैं.