कोरोना के लक्षण दिखने के बाद भी सीएम रुपाणी से मिलने पहुंचे थे विधायक इमरान, CMO ने जताई नाराजगी

गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) द्वारा मंगलवार सुबह में बुलायी गयी बैठक में भाग लेने वाले कांग्रेस (Congress) के एक स्थानीय विधायक में कोरोना वायरस (Coronavirus) होने की शाम को पुष्टि हुई है.

0 1,000,229

अहमदाबाद. गुजरात के कांग्रेस विधायक (Gujarat Congress) इमरान खेड़ावाला कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus) पाये गये हैं. अहमदाबाद के खाड़िया जमालपुर सीट से विधायक खेड़ावाल को सर्दी, खांसी और जुकान था. इन लक्षणों के बाद भी सीएम विजय रुपाणी (Vijay Rupani) से मुलाकात पर सवाल खड़े किये गये हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इस बात पर नाराजगी जाहिर की गई है कि जब उनमें लक्षण दिख रहे थे तो वह सीएम से मिलने क्यों आ गए.

इतना ही नहीं सीएमओ की ओर से कहा गया है कि इमरान इस बैठक में जब पहुंचे तो उससे पहले अपना कोरोना टेस्ट करवाया था. ऐसे में उन्हें बाहर नहीं निकलना चाहिए था. सीएम कार्यालय की ओर से बताया गया कि इमरान खेड़ावाला सीएम से दूर बैठे थे. इसके बाद भी एक्सपर्ट और डॉक्टरों से सलाह के बाद फैसला लिया जाएगा.

दूसरी ओर अहमदाबाद नगर निगम ने खेड़ावाला के साथ रहने वाले विधायक गयासुद्दीन शेख और शैलेश परमाम को होम क्वारंटीन रहने की सलाह दी है. नगर निगम के उपायुक्त ओमप्रकाश माचरा ने बताया कि कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला में कोरोना वायरस की मंगलवार को शाम को पुष्टि हुई. उन्होंने कहा कि अहमदाबाद के खाड़िया जमालपुर सीट से विधायक को शीघ्र ही कोविड-19 के लिए निर्धारित अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. मुख्यमंत्री के गांधीनगर आवास में रूपाणी के साथ हुई बैठक में खेडावाला कुछ अन्य कांग्रेस विधायकों के साथ मौजूद थे.

गुजरात में संक्रमितों की संख्या 650
बता दें राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 78 नए मामले आने के बाद राज्य में कोविड-19 के कुल संक्रमित लोगों की संख्या 650 हो गई है. वहीं बीमारी से मरने वालों की तादाद बढकर 28 हो गई है. अहमदाबाद में कोरोना वायरस के 53 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 373 हो गई. वहीं सूरत में इस वायरस के नौ मामले सामने आए. इसके बाद वडोदरा में छह, भावनगर में तीन, छोटा उदयपुर और मेहसाणा में दो-दो मामले और आणंद, दाहोद, और गांधीनगर में एक-एक मामले सामने आए हैं.

मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि राज्य में इस संक्रमण से कुल 59 मरीज ठीक हुए हैं. रवि ने बताया कि 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत भावनगर अस्पताल में हो गई जबकि 58 वर्षीय व्यक्ति की मौत वडोदरा में हुई. भावनगर का मरीज पहले से मधुमेह का रोगी था. (एजेंसी इनपुट के साथ)

Leave A Reply

Your email address will not be published.