अनलॉक-3: शो के बीच में लंबा समय, फिक्स्ड बैच टाइमिंग; ऐसे बदल सकता है सिनेमा और जिम जाने का अनुभव
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information & Broadcasting) के अधिकारियों ने न्यूज18 को बताया कि अनलॉक के तीसरे चरण में सिनेमा हॉल (Cinema Halls) खोले जाने का प्रस्ताव है. इसे गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) के पास भेजा गया है, गृह मंत्रालय ही इस संबंध में आगे फैसला करेगा.
चेन्नई (Chennai) के रोहिणी सिल्वरस्क्रीन्स (Rohini Silverscreens) के कार्यकारी निदेशक, निकिलेश सूर्या ने कहा कि यदि अंतिम निर्णय में केवल 25% बैठने की अनुमति होती है, तो यह थिएटर मालिकों के लिए समस्या होगी. उन्होंने कहा, “25% लोगों के आने से ज्यादा मदद नहीं मिलेगी. यहां तक कि 50% परिचालन लागत भी अधिक होगी. लेकिन कम से कम एक शुरुआत तो की जाएगी.”
सिनेमा मालिकों ने तर्क दिया है कि सीटों के बीच सामाजिक दूरी बनाए रखने, शो के बीच में थिएटर को सैनिटाइज करने के लिए लंबा अंतराल रखा जा सकता है, रीफ्रेशमेंट काउंटर पर लगने वाली भीड़ को रोका जा सकता है इन सबके जरिए फिल्म देखने को एक सुरक्षित अनुभव बनाया जा सकता है.
मेट्रो सेवाओं और स्कूलों पर जारी रह सकती है पाबंदी
अधिकारियों ने कहा कि मेट्रो सेवाओं और स्कूलों को फिर से शुरू करने में समय लग सकता है. लेकिन सिनेमा और जिम के लिए भी अंतिम निर्णय राज्य सरकारों द्वारा लिया जाएगा. भले ही गृह मंत्रालय अनलॉक 3 अधिसूचना में आगे प्रतिबंधों को हटाने की अनुमति देता है, राज्यों को सार्वजनिक स्वास्थ्य के हित में प्रतिबंधों को जारी रखने की स्वतंत्रता दी जाएगी. कई राज्यों ने वापस से लॉकडाउन लगा दिया है. हालांकि केंद्र तीसरे चरण के अनलॉक की ओर बढ़ रहा है.