पीएम मोदी ने चीन को चेताया-भारत को उकसाने पर निर्णायक जवाब दिया जाएगा, 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि हम शांतिप्रिय देश हैं और यदि किसी ने हमें उकसाया को जवाब देने में सक्षम भी हैं. यहां पढ़ें पीएम मोदी की भारत-चीन विवाद पर कही गई दस बड़ी बातें.

0 990,202

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) पर स्थिति की चर्चा के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. इस बैठक में लद्दाख (Ladakh) में भारत-चीन सीमा पर जारी विवाद (India China Border Dispute) के बीच हुई हिंसक झड़प को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बातें की. पीएम मोदी ने देश को आश्वस्त किया कि भारत किसी भी तरह से अपनी क्षेत्रिय अखंडता और संप्रभुता के साथ समझौता नहीं होने देगा. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि हम अपनी जमीन का एक इंच और एक पत्थर तक बचाएंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि हम शांतिप्रिय देश हैं और यदि किसी ने हमें उकसाया को जवाब देने में सक्षम भी हैं. यहां पढ़ें पीएम मोदी की भारत-चीन विवाद पर कही गई दस बड़ी बातें.

1- पीएम मोदी ने कहा, मैं देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. भारत अपनी अखंडता से समझौता नहीं करेगा. हमारे सैनिक मारते-मारते शहीद हुए हैं.

2- पीएम मोदी हमने देश की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने में अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है, अपनी क्षमताओं को साबित किया है. त्याग और तितिक्षा हमारे राष्ट्रीय चरित्र का हिस्सा हैं, लेकिन साथ ही विक्रम और वीरता भी उतना ही हमारे देश के चरित्र का हिस्सा हैं.

3- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा भारत शांति चाहता है लेकिन अगर उकसाया गया है तो वह जवाब देने में सक्षम है

4- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा पूरा देश उन लोगों के परिवारों के साथ है जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया.

5- पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपनी अखंडता और संप्रभुता का ध्यान रखते हुए अपने क्षेत्र के हर इंच, हर पत्थर का बचाव करेगा.

6- पीएम ने कहा इतिहास भी इस बात का गवाह है कि हमने विश्व में शांति फैलाई, पड़ोसियों के साथ दोस्ताना तरीके से काम किया. हमेशा उनके विकास और कल्याण की कामना की है.

7- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा जब भी ऐसी कोई स्थिति बने, हमने भारत को एकजुट रखने के लिए अपनी ताकत दिखाई है. हमने कोशिश की है कि विवादों के बीच मतभेद न आएं.

8. पीएम ने कहा कि हमने हमेशा यह देखने की कोशिश की है कि मतभेद विवादों में न बदलें. हम कभी किसी को उकसाते नहीं हैं लेकिन हम अपने देश की अखंडता और संप्रभुता पर कोई समझौता नहीं करते हैं.

9. पीएम मोदी ने कहा कि भारत को लेकर किसी को भी किसी तरह का संदेह या संशय नहीं होना चाहिए.

10. पीएम मोदी ने इस बैठक में मुख्यमंत्रियों के साथ सीमा पर शहीद हुए 20 जवानों को नमन किया और उनके लिए 2 मिनट का मौन धारण किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.