कोलकाता पुलिस ने सिख सुरक्षाकर्मी की खींची पगड़ी, वीडियो देखकर भड़की बीजेपी

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बीजेपी (BJP) के प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्रवाई का वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी के साथ श‍िरोमण‍ि अकाली दल और पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) से आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है.

0 1,000,328

कोलकाता. पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सचिवालय ‘नाबन्ना’ के बाहर हुए बीजेपी (BJP) के प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्रवाई को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल कोलकाता (Kolkata) में बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा एक सिख युवक को जबरन पीटने और पगड़ी खींचने का वीडियो सामने आया है. बीजेपी का आरोप है कि कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने बठिंडा के रहने वाले 43 वर्षीय सिख शख्स बलविंदर सिंह की पगड़ी खींच कर धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी के साथ श‍िरोमण‍ि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) और पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) सरकार से आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है.

बता दें कि बीजेपी नेता मनीष शुक्ला की हत्या के विरोध में बीजेपी ने गुरुवार को राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सचिवालय ‘नाबन्ना’ के बाहर प्रदर्शन किया था. बीजेपी कार्यकर्ता जब सचिवालय के गेट के अंदर जाने की कोशिश करने लगे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और आंसू गैस के गोले छोड़े. इस दौराना वहां मौजूद कई बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी ले लिया गया.  इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.

हावड़ा मैदान इलाके के बाहर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बलविंदर सिंह के साथ भी मारपीट की. पुलिस का आरोप है कि बलविंदर सिंह के पास से 9 एमएम की एक पिस्तौल मिली है.

वहीं जानकारी के मुताबिक, बलविंदर ने हिरासत में लिए जाने के बाद पिस्तौल का लाइसेंस भी दिखाया जो कि अगले साल जनवरी तक मान्य है. बता दें कि बलविंदर सिंह भारतीय सेना का पूर्व सैनिक है, जो कि राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.