LIVE: भारत बंद का कई राज्यों में असर, AAP का आरोप- सरकार ने केजरीवाल को नजरबंद किया

कृषि कानून के खिलाफ किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का असर दिखने लगा है. मंगलवार सुबह से ही देश के अलग-अलग इलाकों में कई संगठन सड़कों पर उतरे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. यूपी, महाराष्ट्र, ओडिशा समेत अन्य राज्यों में ट्रेनें रोकी गई हैं. हालांकि, किसान संगठनों ने सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक चक्का जाम की बात कही है. किसानों को कोई राजनीतिक दलों का भी समर्थन है.

0 990,179

नई दिल्ली। कृषि कानून के खिलाफ किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के बीच आम आदमी पार्टी ने बड़ा आरोप लगाया है. AAP का कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घर में ही नजरबंद कर दिया गया है. बीते दिन जब से अरविंद केजरीवाल सिंधु बॉर्डर से वापस आए हैं, तभी से घर के बाहर नजरबंद के हालात बनाए हुए हैं.
आम आदमी पार्टी का कहना है कि घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अब बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. इसकी वजह से दिल्ली सीएम की सभी बैठकें रद्द हो गई हैं.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस इस कानून के पक्ष में थी, भारत बंद कोई समाधान नहीं है और ना ही कोई इसका औचित्य है. शिवराज ने कहा कि शरद पवार ने बतौर मंत्री उन्हें APMC में बदलाव के लिए चिट्ठी लिखी थी, लेकिन अब विपक्ष अपना रुख बदल रहा है. सरकार किसानों से खुले मन से बात करना चाहती है.

भारत बंद का असर अलग-अलग राज्यों में दिख रहा है. बंगाल में ट्रेड यूनियन ने किसानों के समर्थन में मार्च निकाला, तो वहीं बिहार के दरभंगा में राजद कार्यकर्ताओं ने कानून के विरोध में टायर फूंक दिए.

दिल्ली आगरा हाई वे 19 पर पलवल में किसानों ने जाम किया हुआ है. इसकी वजह से KGP KMP चौक पर जाम होने की वजह से कोई भी गाड़ी आगरा से दिल्ली की तरफ नही जा पा रही. दिल्ली से पलवल के रास्ते आगरा भी लोग नही जा पा रहे ऐसे ही पलवल से KMP पे लोग नही जा पा रहे और पलवल से KGP पर भी लोग नही जा पा रहे है. हजारों ट्रक जाम में फंसे हुए हैं.

आंध्र प्रदेश राज्य सरकार ने भारत बंद का समर्थन करने का फैसला लिया है. सभी सरकारी कार्यालय दोपहर 1 बजे तक बंद रहेंगे. आरटीसी बस भी दोपहर 1 बजे के बाद चलती है. सीएम ने किसान यूनियनों और अन्य दलों को बंद में शांति बनाए रखने की अपील की.

भारत बंद के मद्देनजर यूपी के सभी जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद सब जगह बाजारों को खुलवाया जा रहा है, वहीं वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इसके अलावा बाजार बंद करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. अब तक पूरे यूपी में कई दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. यूपी के बॉर्डर के जिलों पर विशेष सख्ती बरती जा रही है.

किसान नेताओं (Kisan Andolan) ने सोमवार को कहा कि आठ दिसंबर को ‘भारत बंद (Bharat Bandh)’ के दौरान आपातकालीन सेवाओं की अनुमति होगी. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि हाल ही में लागू खेती से जुड़े कानूनों के खिलाफ बंद के लिए किसी को मजबूर नहीं किया जाए. किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि केंद्र सरकार को नये कानूनों को वापस लेने की किसानों की मांगों को स्वीकार करना होगा. राजेवाल ने कहा, ‘मोदी सरकार को हमारी मांगों को स्वीकार करना होगा. हम नये कृषि कानूनों को वापस लेने से कम किसी चीज में नहीं मानेंगे.’

उन्होंने कहा कि जर्मनी, आस्ट्रेलिया और अमेरिका के अलावा अन्य देशों में रहने वाले पंजाबी भी अपना समर्थन जताने के लिए सांकेतिक प्रदर्शन करेंगे. आंदोलनकारी किसानों ने ऐलान किया है कि ‘भारत बंद’ के दौरान पूर्वाह्र 11 बजे से अपराह्न तीन बजे के बीच वे टोल प्लाजाओं को बंद कर देंगे. भारतीय किसान एकता संगठन के अध्यक्ष जगजीत सिंह दल्लेवाला ने किसानों से शांति बनाये रखने और बंद लागू करने के लिए किसी से नहीं झगड़ने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘लोग स्वयं ही हमारे समर्थन में सामने आ रहे हैं. किसी पर भी बंद के लिए दबाव डालने की कोई आवश्यकता नहीं है.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.