नई दिल्ली। कृषि कानून के खिलाफ किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के बीच आम आदमी पार्टी ने बड़ा आरोप लगाया है. AAP का कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घर में ही नजरबंद कर दिया गया है. बीते दिन जब से अरविंद केजरीवाल सिंधु बॉर्डर से वापस आए हैं, तभी से घर के बाहर नजरबंद के हालात बनाए हुए हैं.
आम आदमी पार्टी का कहना है कि घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अब बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. इसकी वजह से दिल्ली सीएम की सभी बैठकें रद्द हो गई हैं.
आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घर पर नज़रबंद किया है, मुख्यमंत्री कल जब सिंघु बॉर्डर गए थे तभी से उन्हें नज़रबंद किया हुआ है। pic.twitter.com/fzLiByCDPR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2020
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस इस कानून के पक्ष में थी, भारत बंद कोई समाधान नहीं है और ना ही कोई इसका औचित्य है. शिवराज ने कहा कि शरद पवार ने बतौर मंत्री उन्हें APMC में बदलाव के लिए चिट्ठी लिखी थी, लेकिन अब विपक्ष अपना रुख बदल रहा है. सरकार किसानों से खुले मन से बात करना चाहती है.
West Bengal: Centre of Indian Trade Unions (CITU) took out a protest march in Asansol today, in support of the #BharatBandh called by farmer unions against Central Government's #FarmLaws pic.twitter.com/25doCYptSB
— ANI (@ANI) December 8, 2020
भारत बंद का असर अलग-अलग राज्यों में दिख रहा है. बंगाल में ट्रेड यूनियन ने किसानों के समर्थन में मार्च निकाला, तो वहीं बिहार के दरभंगा में राजद कार्यकर्ताओं ने कानून के विरोध में टायर फूंक दिए.
Bihar: Rashtriya Janata Dal (RJD) workers burn a tyre at Ganj Chowk in Darbhanga, in protest against Central Government, and show their support to #BharatBandh called by farmer unions. pic.twitter.com/kea7UwpQlN
— ANI (@ANI) December 8, 2020
दिल्ली आगरा हाई वे 19 पर पलवल में किसानों ने जाम किया हुआ है. इसकी वजह से KGP KMP चौक पर जाम होने की वजह से कोई भी गाड़ी आगरा से दिल्ली की तरफ नही जा पा रही. दिल्ली से पलवल के रास्ते आगरा भी लोग नही जा पा रहे ऐसे ही पलवल से KMP पे लोग नही जा पा रहे और पलवल से KGP पर भी लोग नही जा पा रहे है. हजारों ट्रक जाम में फंसे हुए हैं.
आंध्र प्रदेश राज्य सरकार ने भारत बंद का समर्थन करने का फैसला लिया है. सभी सरकारी कार्यालय दोपहर 1 बजे तक बंद रहेंगे. आरटीसी बस भी दोपहर 1 बजे के बाद चलती है. सीएम ने किसान यूनियनों और अन्य दलों को बंद में शांति बनाए रखने की अपील की.
कर्नाटक: किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के समर्थन में बेंगलुरु में कांग्रेस ने विधान सौध में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। #BharatBandh pic.twitter.com/j7E4QYofnO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2020
भारत बंद के मद्देनजर यूपी के सभी जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद सब जगह बाजारों को खुलवाया जा रहा है, वहीं वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इसके अलावा बाजार बंद करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. अब तक पूरे यूपी में कई दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. यूपी के बॉर्डर के जिलों पर विशेष सख्ती बरती जा रही है.
कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है।
आज किसान यूनियनों ने देशभर में भारत बंद का आवाह्न किया है और कल केंद्र सरकार और किसानों के बीच छठे दौर की वार्ता होगी। #FarmersProtest pic.twitter.com/DFDVAAGHS2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2020
किसान नेताओं (Kisan Andolan) ने सोमवार को कहा कि आठ दिसंबर को ‘भारत बंद (Bharat Bandh)’ के दौरान आपातकालीन सेवाओं की अनुमति होगी. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि हाल ही में लागू खेती से जुड़े कानूनों के खिलाफ बंद के लिए किसी को मजबूर नहीं किया जाए. किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि केंद्र सरकार को नये कानूनों को वापस लेने की किसानों की मांगों को स्वीकार करना होगा. राजेवाल ने कहा, ‘मोदी सरकार को हमारी मांगों को स्वीकार करना होगा. हम नये कृषि कानूनों को वापस लेने से कम किसी चीज में नहीं मानेंगे.’
उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसानों के भारत बंद के समर्थन में प्रयागराज में रेल रोकी। #BharatBandh pic.twitter.com/MWMkeDgUxT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2020
उन्होंने कहा कि जर्मनी, आस्ट्रेलिया और अमेरिका के अलावा अन्य देशों में रहने वाले पंजाबी भी अपना समर्थन जताने के लिए सांकेतिक प्रदर्शन करेंगे. आंदोलनकारी किसानों ने ऐलान किया है कि ‘भारत बंद’ के दौरान पूर्वाह्र 11 बजे से अपराह्न तीन बजे के बीच वे टोल प्लाजाओं को बंद कर देंगे. भारतीय किसान एकता संगठन के अध्यक्ष जगजीत सिंह दल्लेवाला ने किसानों से शांति बनाये रखने और बंद लागू करने के लिए किसी से नहीं झगड़ने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘लोग स्वयं ही हमारे समर्थन में सामने आ रहे हैं. किसी पर भी बंद के लिए दबाव डालने की कोई आवश्यकता नहीं है.’
कृषि कानूनों के खिलाफ आज 13वें दिन भी किसान प्रदर्शनकारी सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं।
किसान यूनियनों ने आज देशभर में कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद का आवाह्न किया है। #BharatBandh pic.twitter.com/ocLrzcayJN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2020