Covid 19 रोकने के लिए किम जोंग उन ने दिए देखते ही गोली मारने के आदेश, पढ़ें पूरा मामला

Kim Jong-un issues shoot at sight orders in North Korea : उत्तर कोरिया केंद्रित मीडिया आउटलेट्स ने एक पुलिस आदेश प्राप्त किया है, जिसमें कहा गया है कि बिना अनुमति के बफर जोन में प्रवेश करने वालों को "बिना शर्त गोली मार दी जाएगी" या उत्तर कोरिया की सीमावर्ती नदियों में या उसके आसपास देखे जाने पर "बिना पूर्व सूचना के गोली मार दी जाएगी."

0 990,181
नॉर्थ कोरिया (North Korea) अपने यहां कोविड -19 (Covid 19) महामारी का एक भी केस न होने का दावा कर रहा है और उसका तर्क है कि सख्‍त नियमों की वजह से देश में अभी तक कोरोना नहीं फैल पाया है, लिहाजा अब कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन को शक है क‍ि उसके दुश्‍मन मुल्‍क नार्थ कोरिया में कोरोना महामारी फैलाने की ताक में हैं, लिहाजा, देश में एक नया सख्‍त निर्णय है, जिसके तहत उत्तर कोरिया ने अपनी सीमाओं पर बफर जोन बनाया है.

उत्तर कोरिया में दक्षिणी कोरियाई अधिकारी की हत्या, शव को तेल डालकर जलाया | south-asia - News in Hindi - हिंदी न्यूज़, समाचार, लेटेस्ट-ब्रेकिंग न्यूज़ इन ...

उत्तर कोरिया केंद्रित मीडिया आउटलेट्स ने एक पुलिस आदेश प्राप्त किया है, जिसमें कहा गया है कि बिना अनुमति के बफर जोन में प्रवेश करने वालों को “बिना शर्त गोली मार दी जाएगी” या उत्तर कोरिया की सीमावर्ती नदियों में या उसके आसपास देखे जाने पर “बिना पूर्व सूचना के गोली मार दी जाएगी.”

हालांकि कानूनी विशेषज्ञों का मत है कि सशस्त्र संघर्ष क्षेत्र के बाहर देखते ही गोली मार देने का आदेश जारी करना अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों का गंभीर उल्लंघन है.

यूएन के रक्षा नियम के अनुसर, देखते ही गोली मार देने के कमांड को अंजाम देने वाले सुरक्षाकर्मियों को हत्याओं के साथ-साथ आदेश देने वाले अधिकारियों को भी इसका उत्तरदायी ठहराया जा सकता है.

उधर, समझा जाता है कि किम के सुरक्षाबल बफर ज़ोन में बारूदी सुरंग भी बिछा रहे हैं. एक सैन्य सूत्र ने रेडियो फ्री एशिया को बताया, “वे सर्वोच्च कमान के आदेशों के अनुसार, इस महीने की शुरुआत से उत्तर कोरिया-चीन सीमा क्षेत्र में रयांगगंग प्रांत में बारूदी सुरंगें स्थापित कर रहे हैं. उन्हें खानों को तैयार करने में 15 दिन से कम समय लगा, लेकिन इस दौरान एक विस्फोट भी हुआ जिसके तहत लगभग एक दर्जन सैनिक घायल हो गए और कई उसमें दफन भी हो गए.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.