इस राज्‍य में लॉकडाउन में भी डॉक्‍टर की पर्ची दिखाकर मिलेगी शराब, 7 लोग कर चुके सुसाइड

देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के तहत केंद्र सरकार ने 21 दिन का लॉकडाउन (Lockdown) किया हुआ है. इस दौरान शराब (Liquor) की भी दुकानें बंद हैं.

0 999,100

नई दिल्‍ली. देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है. इस दौरान लोगों को बाजार से जरूरी सामान खरीदने की छूट है. इनमें राशन, सब्‍जी, फल, दूध समेत अन्‍य सामान शामिल हैं. लेकिन केरल (Kerala) में लोग शराब (Liquor) न मिलने के कारण आत्‍महत्‍याएं कर रहे हैं. 7 लोगों के सुसाइड कर लेने के मामले सामने आने के बाद मुख्‍यमंत्री पिनरई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने अहम निर्णय लिया है. उन्‍होंने एक्‍साइज डिपार्टमेंट को निर्देश दिए हैं कि जो लोग डॉक्‍टर द्वारा सलाह दिए गए पर्चा दिखाते हैं, उन्‍हें शराब मुहैया कराई जाए. बता दें केरल में शराब न मिलने के कारण अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

मुख्‍यमंत्री पिनरई विजयन ने यह भी कहा कि लोगों को शराब के उपलब्‍ध ना होने के कारण हो रही परेशानियों के चलते सरकार शराब की ऑनलाइन बिक्री के बारे में भी सोच रही है. इसके साथ ही अगर शराब पीने वाले किसी व्‍यक्ति की तबीयत शराब की उपलब्‍धता ना होने के कारण खराब हो रही है तो एक्‍साइज डिपार्टमेंट उसका इलाज सुनिश्चित करे.

बता दें कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण शराब नहीं मिलने से परेशान होकर केरल में दो लोगों ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि त्रिसूर जिले के कोडंगलूर के सुनीश (32) ने कथित तौर पर नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि पिछले दो दिनों से शराब नहीं मिलने से परेशान होकर नोफल (34) ने आफ्टर शेव लोशन पी लिया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.