बड़ा फैसला-1 अक्टूबर से कर्नाटक में खुलेंगे सभी स्कूल, राज्य सरकार ने किया ऐलान

College open from October 1 : कर्नाटक सरकार द्वारा अक्टूबर में कैसे ऑफलाइन क्लासेस का आयोजन किया जाएगा, इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं. इसके साथ ही कोरोना काल में बच्चों और अध्यापकों की सुरक्षा कैसे की जाए इसकी भी प्लानिंग की जा रही है.

0 1,000,206

नई दिल्ली. देशभर में NEET और JEE परीक्षाओं को लेकर चल रहे विवाद के बीच कर्नाटक सरकार ने कॉलेजों को खोलने की घोषणा कर दी है. बुधवार को कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ अश्वथ नारायण सीएन ने ऐलान किया कि राज्य में आगामी 1 अक्टूबर से सभी कॉलेज दोबारा से शुरू होंगे.

प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने कहा, इस बार शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 1 सितंबर से ऑनलाइन क्लास के जरिए होगी, लेकिन ऑफलाइन क्लास अक्टूबर महीने में शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा, राज्य सरकार का शिक्षा विभाग केंद्र सरकार से ऑफ़लाइन कक्षाओं के दिशा-निर्देशों का इंतजार कर रहा है. जानकारी के मुताबिक कर्नाटक सरकार द्वारा अक्टूबर में कैसे ऑफलाइन क्लासेस का आयोजन किया जाएगा, इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं. इसके साथ ही कोरोना काल में बच्चों और अध्यापकों की सुरक्षा कैसे की जाए इसकी भी प्लानिंग की जा रही है.

कोरोना टेस्टिंग में बढ़ावा
एक तरफ राज्य सरकार कॉलेज खोलने की प्लानिंग कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार ने लगातार अपनी जांच क्षमता बढ़ाई है, प्रयोगशालाएं दो से बढ़कर आज 108 हो गई हैं. पिछले पांच दिनों में 3,23,753 नमूनों की जांच की गई, प्रतिदिन 50,000 से अधिक जांच की गई हैं. कल हमने 25 लाख नमूनों की जांच का आंकड़ा पार कर दिया, अभी तक कुल 25,13,555 नमूनों की जांच की गई है. मंत्री ने हाल ही में कहा था कि सरकार की योजना प्रतिदिन 75,000 नमूनों की जांच करने की है.

कर्नाटक में कोरोना के 2 लाख से ज्यादा मामले

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.