पाकिस्तानी एयर कंट्रोल ने ‘अस्सलाम अलैकुम’ से Air India का स्वागत किया और कहा- हमें आप पर गर्व

एयर इंडिया (Air India) का यह विमान सभी महाद्वीपों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रसार के दौरान राहत सामग्री और भारत में फंसे यूरोपीय नागरिकों (European Citizens) को लेकर जा रहा था.

0 1,000,424

नई दिल्ली. एयर इंडिया को हाल ही में पाकिस्तान (Pakistan) के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) की ओर से अनपेक्षित तारीफ मिली. एयर इंडिया (Air Indiia) का भारत से चला एक विशेष विमान फ्रैंकफर्ट जा रहा था. यह विमान सभी महाद्वीपों में कोरोना के प्रसार के बीच राहत सामग्री और भारत में फंसे यूरोपीय नागरिकों (Stranded European Citizens) को लेकर जा रहा था.

जिस तरह से दुनिया के इस पार से उस पार की यात्रा करने वाले लगभग सभी यात्री विमान (Passenger Plains) जमीन पर बंद पड़े हैं इससे करोड़ों लोग डरे हुए हैं. इस बीच एयर इंडिया (Air India) के लिए पाकिस्तानी एयरस्पेस की ओर से यह तारीफ का भाव प्रदर्शित किया गया है.

पाकिस्तानी ATC ने ‘अस्सलाम अलैकुम’ कहकर किया स्वागत
फ्रैंकफर्ट जा रहे इस विशेष विमान के एक वरिष्ठ कैप्टन ने बताया, “यह मेरे और सारे के सारे एयर इंडिया के विमान दल के लिए गर्व का क्षण था, जब हमने पाकिस्तानी ATC को हमारे यूरोप के विशेष विमान ऑपरेशन की तारीफ करते सुना.”

सीनियर कैप्टन ने बताया कि जैसे ही हम पाकिस्तान के फ्लाइट इंफॉर्मेशन रीजन (FIR) में घुसे, पाकिस्तानी ATC ने हमारा ‘अस्सलाम अलैकुम! कराची का कंट्रोल, एयर इंडिया की फ्रैंकफर्ट जाने वाली रिलीफ फ्लाइट का स्वागत करता है’ कहकर हमारा स्वागत किया.

‘ऐसी वैश्विक महामारी में भी विमानों के संचालन के लिए एयर इंडिया पर गर्व’
इसके आगे पाकिस्तान ATC ने कहा, “कंफर्म करें कि आप फ्रैंकफर्ट जाने वाली रिलीफ फ्लाइट चला रहे हैं.” एयर इंडिया के कैप्टन (Captain) ने इस पर पाकिस्तानी एयरस्पेस को जवाब दिया, ‘हम पुष्टि करते हैं.’

ATC की ओर से जवाब आया, ‘आपको डायरेक्ट एक्जिट प्वाइंट केबुड के लिए अनुमति दे दी गई है.’

एयर इंडिया कैप्टन ने जवाब दिया, ‘केबुड के लिए अनुमति, शुक्रिया.’

इस पर पाकिस्तानी ATC ने एयर इंडिया पर तारीफों की बारिश कर दी. उन्होंने कहा, ‘हमें गर्व है कि आप ऐसी वैश्विक महामारी की हालत में फ्लाइट्स का संचालन कर रहे हैं. गुड लक!’

इस पर भारत की राष्ट्रीय विमानन सेवा के कैप्टन ने जवाब दिया, ‘बहुत-बहुत शुक्रिया.’

इसके बाद जब भारतीय विमानों को ईरान के एयरस्पेस के लिए सिग्नल नहीं मिल रहे थे तो दोबारा कैप्टन ने पाकिस्तानी एयरस्पेस से बात की. उन्होंने तुरंत तेहरान को इसके बारे में सूचना दी और दो भारतीय विशेष विमानों के बारे में बताया. जिससे वे आसानी से आगे जा सके.

Leave A Reply

Your email address will not be published.