नड्डा ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस के सहयोग के लिये सोनिया गांधी को दिया धन्यवाद

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ट्वीट किया, ‘धन्यवाद सोनिया जी. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. बहरहाल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है.

0 999,043

नई दिल्ली. भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ( JP Nadda) ने मंगलवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट के दौरान लोगों से घरों में रहने और लॉकडाउन (Lockdown) के नियमों का पालन करने की अपील करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के राष्ट्र के नाम संबोधन से कुछ ही समय पहले सोनिया गांधी ने अपने वीडियो संदेश में इस संकट के समय लोगों को अपनी पार्टी की ओर से पूरे सहयोग का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि मजबूत हौंसलों के साथ देश बहुत जल्द इस संकट पर विजय प्राप्त करेगा.

उन्होंने लोगों से अपील की, मैं आशा करती हूं कि आप सभी बंद का पूरी तरह पालन कर रहे होंगे. आप सभी दूरी बनाए रखने का पूरी तरह पालन करें.’ सोनिया गांधी ने यह भी कहा कि सबके सहयोग के बिना इस लड़ाई को जीतना संभव नहीं होगा.

इसके बाद, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ट्वीट किया, ‘धन्यवाद सोनिया जी . अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. ’ बहरहाल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की जिसका वर्तमान चरण 14 अप्रैल को समाप्त हो रहा है.

  • पीएम मोदी ने लॉकडाउन बढाने के साथ ही ये सात अपील की है
    पहली अपील– हमें अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखना है. खासकर ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी बीमारी हो, उनकी हमें एक्सट्रा केयर करनी है. उन्हें कोरोना से बहुत बचाकर रखना है.
  • दूसरी अपील: लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करना है. घर में बने फेस कवर या मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें.
  • तीसरी अपील: अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए, आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें. गर्म पानी, काढ़ा, इनका इस्तेमाल करते रहें.
  • चौथी अपील: कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने में मदद करने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल App जरूर डाउनलोड करें. दूसरों को भी इस App को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें.
  • पांचवी अपील: जितना हो सके उतने गरीब परिवार की देखरेख करें, उनके भोजन की जरूरतों को पूरा करें.
  • छठी अपील: अपने व्यवसाय, अपने उद्योग में अपने साथ काम करे लोगों के प्रति संवेदना रखें, किसी को नौकरी से न निकालें.
  • सातवीं अपील: देश के कोरोना योद्धाओं, हमारे डॉक्टर- नर्सेस, सफाई कर्मी-पुलिसकर्मी का पूरा सम्मान करें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.