J&K: अखनूर में घुसैपठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने सीमा पार से आ रहे 5 में से 3 आतंकियों को मार गिराया; दो फरार

Jammu-Kashmir: अखनूर सेक्टर में भारतीय सेना ने एक घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया. सुरक्षा बलों ने सीमा पार से घुसपैठ कर रहे तीन घुसपैठियों को मार गिराया, तो वहीं दो घुसपैठिए वापस भागने पर मजबूर हो गए. मिली जानकारी के अनुसार तीनों के शव पाकिस्तान के इलाके में पड़े हैं.

0 1,000,269

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में पाकिस्तान की सीमा से सटे अखनूर सेक्टर में सुरक्षा बलों ने मंगलवार तड़के घुसपैठ की कोशिश (Terrorist Infiltration) को नाकाम कर दिया है. सुरक्षाबलों की मुस्तैदी से पांच घुसपैठिये भारत में दाखिल नहीं हो पाए. मंगलवार तड़के 3 बजे के करीब यह घुसपैठ की कोशिश हुई थी. बताया गया कि अखनूर सेक्टर में भारतीय सेना ने एक घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया. सुरक्षा बलों ने सीमा पार से घुसपैठ कर रहे तीन घुसपैठियों को मार गिराया, तो वहीं दो घुसपैठिए वापस भागने पर मजबूर हो गए. मिली जानकारी के अनुसार तीनों के शव पाकिस्तान के इलाके में पड़े हैं.

पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए हथियार लेकर जाते दो आतंकवादी गिरफ्तार

इससे पहले सोमवार को जैश ए मोहम्मद के दो आतंकवादियों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में हथियार तथा गोलाबारूद बरामद किया गया जिसे सीमापार स्थित उनके आकाओं ने ड्रोन के माध्यम से गिराया था.

हथियार लेकर कश्मीर की ओर बढ़ रहे आतंकवादियों को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन जिला पुलिस और जम्मू एसओजी के संयुक्त अभियान के दौरान पकड़ लिया गया. आतंकवादियों की पहचान उमर अहमद मलिक और सुहैल अहमद मलिक के रूप में की गई है जो कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के सेमथन गांव के निवासी हैं.

जम्मू-कश्मीर : जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवादी, सहयोगी अनंतनाग जिले से गिरफ्तार
वहीं अनंतनाग जिले से सुरक्षा बलों ने अलग-अलग अभियान में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी और एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि आतंकवादी पुलिसकर्मियों की हत्या करके उनसे हथियार छीनना चाहते हैं. इसके आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने कई जगहों पर नाकेबंदी की.

प्रवक्ता ने बताया कि अनंतनाग में हथगोला फेंके जाने की योजना बनाने की सूचना प्राप्त होने पर सुरक्षा बलों ने एक और अभियान चलाया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.