जामिया मिलिया इस्लामिया ने JNU को पीछे छोड़ा, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में बनीं नंबर 1, देखें लिस्ट

जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) और अलगीढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) को भी पीछे छोड़ दिया है. जामिया ने 90 फीसदी स्कोर हासिल किया, जबकि जेएनयू 82 फीसदी और एएमयू ने 78 फीसदी अंक हासिल किए.

नई दिल्ली. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी रैंकिंग की सूची जारी कर दी है. जिसमें जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) को पहला स्थान मिला है. जामिया ने 90 फीसदी स्कोर के साथ रैंकिंग में पहला नंबर हासिल किया है. पहले पायदान पर पहुंची जामिया यूनिवर्सिटी ने इस मामले में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) और अलगीढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) को भी पीछे छोड़ दिया है. जामिया के बाद दूसरे नंबर अरुणाचल प्रदेश की राजीव गांधी यूनिवर्सिटी आई है. राजीव गांधी यूनिवर्सिटी को 83 फीसदी स्कोर मिला है.

वहीं, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) तीसेर नंबर पर आई है. JNU को 82 फीसदी स्कोर मिला है. जबकि 78 फीसदी स्कोर के साथ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने चौथी रैंक हासिल की है. बता दें कि यूनिवर्सिटियों का मूल्यांकन 2019-20 में तय किए गए एमओयू के हिसाब से किया गया. सेंट्रल यूनिवर्सिटी रैंकिंग में मूल्यांकन कई पैमानों के आधार पर किया गया. जिसमें विभिन्न पाठ्यक्रमों यूजी, पीजी, पीएचडी में छात्रों की संख्या और लैंगिक अनुपात भी शामिल है. इसके अलावा कैंपस प्लेसमेंट भी इस चयन का आधार रहा. नेट और गेट परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों के आधार पर भी यह रैंकिंग तैयार होती है.

नजमा अख्तर बोलीं- यह उपलब्धि बहुत महत्वपूर्ण

सेंट्रल यूनिवर्लिटीज में नंबर वन का तगमा हासिल करने के पर जामिया मिलिया इस्लामिया की वाइस चांसलर नजमा अख्तर ने कहा कि यह उपलब्धि बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि हाल के दिनों में जामिया यूनिवर्सिटी ‘चुनौतीपूर्ण समय’ से गुजरी थी. उन्होंने यूनिवर्सिटी की उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षण, प्रासंगिक और केंद्रित अनुसंधान और विश्वविद्यालय की बेहतर धारणा को उपलब्धि के कारक के रूप में श्रेय दिया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.