कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने में कारगर हो रही मलेरिया की ये दवाई? दुनिया भर में बढ़ी मांग
पिछले दिनों अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने मलेरिया की दवाइयों को गेम चेंजर कहा था. हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट्स का इस्तेमाल भारत में मलेरिया को ठीक करने के लिए किया जाता है.
नई दिल्ली. पिछले 24 घंटों से दुनिया भर में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) टैबलेट्स की चर्चा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड टंप (Donald Trump) ने कहा है कि इस दवाई से कोरोवायरस के इलाज में मदद मिलती है. लिहाजा अमेरिका ने इस दवाई के लिए भारत से मांग की है. दरअसल भारत ने 26 मार्च को इस दवाई के निर्यात पर रोक लगा दी थी. सिर्फ ट्रंप ही नहीं ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलोनसरो भी ये मानते हैं कि ये दवा कोरोना वायरस को खत्म करने का सबसे बड़ा हथियार है. ऐसे में उन्होंने भी भारत से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात से बैन हटाने की मांग की है. भारत सरकार ने पहले ही आईसीए लाइब्रोटरीज और ज़ायस कैडिला को 10 करोड़ टैबलेट बनाने का ऑर्डर दे दिया है.
क्या है क्लोरोक्वीन?
हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट्स का इस्तेमाल भारत में मलेरिया को ठीक करने के लिए किया जाता है. क्लोरोक्वाइन क्वविनाइन का सिंथेटिक रूप है जो सिकोना पौधे की छाल से मिलता है. वे दक्षिण अमेरिका में बुखार की दवाई के रूप में इस्तेमाल होती है. क्लोरोक्वाइन पहली बार 1930 में सिंथेटिक रूप में बनी थी. जिन देशों में इन दवाओं पर शोध हो रहा है उनमें अमेरिका सहित चीन और फ्रांस जैसे देश भी शामिल हैं.
क्या इसके इस्तेमाल से हो रहा है फायदा?
पिछले दिनों अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मलेरिया की दवाइयों को गेम चेंजर कहा था. अमेरिकी शहर कनसास सिटी में इसको लेकर डॉक्टर जेफ कॉलेयर ने कुछ शोध किए हैं. उनके मुताबिक डाइड्रोक्लोरोक्विन (hydroxychloroquine) और एज़िथ्रोमाइसिन (azithromycin) के मिश्रण का असर मरीजों पर दिख रहा है. उन्होंने इसका ज़िक्र वॉशिंगटन पोस्ट में छपी आर्किटल में किया. इन ड्रग्स का प्रयोग लैब और मरीज दोनों जगह किए गए हैं और दोनों जगह से अच्छे नतीजे सामने आए हैं. डॉक्टर ने लिखा, ‘कुछ डेटा दिखा रहे हैं कि दो ड्रग्स के इस्तेमाल से मरीज पर अच्छे असर दिख रहे हैं. मैं, जो ब्रेवर और डैन हिंथ्रॉन हम सब कई मरीजों का इन दवाइयों से इलाज कर रहे हैं और इससे उनमें इप्रूवमेंट दिख रहा है.’अमेरिका के ही फूड एंड ड्रग एडमिस्ट्रेशन (FDA) और अन्य विशेषज्ञों ने कहा कि पहले जांचों में ये सुनिश्चित करना होगा कि ये दवाइयां आम मरीजों के लिए कितनी असरदार और सुरक्षित हैं.
बडे पैमाने पर बन रहे हैं टैबलेट्स
ड्रग्स डॉट कॉम के मुताबिक अमेरिका में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट्स की कीमत 6.63 डॉलर है यानी करीब 500 रुपये है. फार्मा कंपनी बेयर ने कहा है कि वो अमेरिकी सरकार को करीब 30 लाख टैबलेट्स डोनेट करेंगे. एक और कपंनी नोवारटिस ने कहा है कि वो एक करोड़ 30 टैबलेट्स की सप्लाई दुनिया भर में करेंगे.