लॉकडाउन में ट्रेनों में अब रिजर्वेशन अवधि 30 की बजाए 120 दिन, पार्सल बुकिंग भी होगी

0 1,000,340

नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान चलने वाली सभी विशेष ट्रेनों (Special Trains) के लिए अग्रिम आरक्षण की अवधि को मौजूदा 30 दिन से बढ़ाकर 120 दिन कर दिया है. इनमें 12 मई से राजधानी ट्रेन के मार्ग पर संचालित 15 जोड़ी ट्रेनें और एक जून से चलने जा रहीं 100 जोड़ी नई ट्रेनें शामिल हैं.

रेलवे ने एक बयान में कहा, ‘रेल मंत्रालय ने सभी विशेष ट्रेनों की अग्रिम आरक्षण अवधि (एआरपी) को मौजूदा 30 दिन से बढ़ाकर 120 दिन कर दिया है. इन सभी 230 ट्रेनों में पार्सल और सामान की बुकिंग की अनुमति होगी. बयान में कहा गया है कि वर्तमान बुकिंग, रोडसाइड स्टेशनों के लिए सीटों का तत्काल कोटा आवंटन और अन्य नियम एवं शर्तें पहले जैसी ही रहेंगी.

रेलवे द्वारा एक मई से चलाई गई 3,736 ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेनों से 50 लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों ने यात्रा की है.आधिकारिक आंकड़ों में इस बारे में बताया गया है. इनमें से 3157 ट्रेनें अपने गंतव्य तक पहुंच चुकी है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा गुजरात (979), महाराष्ट्र (695), पंजाब (397), उत्तरप्रदेश (263) और बिहार (263) से ट्रेनें चली. ये ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेनें देश के विभिन्न हिस्सों में प्रवासियों को लेकर पहुंची. सबसे ज्यादा उत्तरप्रदेश (1520), बिहार (1296), झारखंड (167), मध्यप्रदेश (121), ओडिशा (139) में ट्रेनें पहुंची.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट में कहा, ‘मुझे यह बताते हुए बहुत प्रसन्नता है कि कोरोना वायरस आपदा में रेलवे की श्रमिक स्पेशल ट्रेनों ने अभी तक 50 लाख से अधिक कामगारों को सुविधाजनक व सुरक्षित तरीके से उनके गृह राज्य पहुंचाया है.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.