Indian Railway News: कोहरे के कारण रेलवे ने रद्द की ये ट्रेनें, 8 के समय में हुए बदलाव

Indian Railways Latest Updates: पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 16 दिसंबर से एक जनवरी तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसमें गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस (ट्रेन संख्या 02571) 16, 20, 23, 27, 30 दिसंबर और 3, 6, 10, 13, 7, 20, 24, 27 और 31 जनवरी के बीच सभी बुधवार और रविवार को रद्द रहेगी.

0 253

Indian Railways Latest Updates: कोरोना वायरस महामारी (Covid-19 Pandemic) के कारण भारतीय रेलवे (Indian Railway) कम ही ट्रेनों का संचालन कर रही है. अब सर्दी के मौसम के कारण कोहरे का असर भी ट्रेनों के संचालन पर दिखने लगा है. घने कोहरे के कारण रेलवे ने लंबी दूरी की कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. किसान आंदोलन (Farmers Protest) के कारण कुछ ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है. रेलवे ने तय किया है कि 31 जनवरी तक इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा. ऐसे में अगर यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो कैंसिल हुई ट्रेनों और समय में बदलाव के बारे में जरूर जान लें.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 16 दिसंबर से एक जनवरी तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसमें गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस (ट्रेन संख्या 02571) 16, 20, 23, 27, 30 दिसंबर और 3, 6, 10, 13, 7, 20, 24, 27 और 31 जनवरी के बीच सभी बुधवार और रविवार को रद्द रहेगी. इसके अलावा आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर (ट्रेन संख्या 02572) 17, 21, 24, 28, 31 दिसंबर और 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जनवरी के बीच सभी सोमवार और गुरुवार को कैंसिल रहेगी.

भारतीय रेलवे ने कोहरे की वजह से कुछ ट्रेनों को थोड़े दिनों के लिए कैंसिल किया है. गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज (ट्रेन संख्या 05004) 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रयागराज रामबाग से कानपुर अनवरगंज के बीच रद्द रहेगी. कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर (ट्रेन संख्या 05003) 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज रामबाग के बीच रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव
रेलवे ने कुछ पूजा स्पेशल ट्रेनों को अब 31 दिसंबर, 2020 तक चलाने का फैसला लिया है. 02503 डिब्रूगढ़–नई दिल्ली राजधानी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 17 दिसंबर से प्रत्येक गुरुवार को डिब्रूगढ़ से 19.55 बजे रवाना होगी.

  • 02504 नई दिल्ली–डिब्रूगढ़ राजधानी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 दिसंबर से प्रत्येक मंगलवार को नई दिल्ली से 11.25 बजे रवाना होगी.
  • 05933/05934 डिब्रूगढ़–अमृतसर–डिब्रूगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी का टर्मिनल स्टेशन डिब्रूगढ़ के स्थान पर तिनसुकिया कर दिया गया है.
  • 05933 तिनसुकिया–अमृतसर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 दिसंबर से प्रत्येक मंगलवार को न्यू तिनसुकिया से 09.00 बजे जाएगी.
  • 05934 अमृतसर–न्यू तिनसुकिया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 18 दिसंबर से प्रत्येक शुक्रवार को अमृतसर से 15.40 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 02333 हावड़ा–प्रयागराज रामबाग 18 दिसंबर से हावड़ा से प्रतिदिन 20.00 बजे जाएगी.
  • 02334 प्रयागराज रामबाग–हावड़ा 19 दिसंबर से प्रयागराज रामबाग से प्रतिदिन 15.40 बजे चलेगी.
  • 05909 डिब्रूगढ़–लालगढ़ डिब्रूगढ़ से प्रतिदिन 10.20 बजे रवाना होगी.
  • 05910 लालगढ़–डिब्रूगढ़ अब लालगढ़ से 19.50 बजे खुलेगी.

    किसान आंदोलन के कारण चंड़ीगढ़-अमृतसर जाने वाली ट्रेनें कैंसिल
    दूसरी ओर, किसान आंदोलन के कारण पंजाब की कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. रेलवे ने अमृतसर-दरभंगा (ट्रेन संख्या 05212) को रद्द कर दिया है. ये ट्रेन अमृतसर से 13 दिसंबर को रवाना होने वाली थी. इसके अलावा अमृतसर-जयनगर अंबाला (ट्रेन संख्या 04652) और जयनगर-अमृतसर अंबाला (ट्रेन संख्या 04651) को रद्द किया गया है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.