अश्लील मैसेज के जरिए नेताओं और उद्योगपतियों की जासूसी करती थी भारतीय की ये IT कंपनी
अमेरिका में सिट्जन लैब (Citizen Lab) के रिसर्चर पिछले दो साल से इस जासूसी को पर्दाफाश करने में लगे थे. उनका कहना है कि ये सबसे बड़ी जासूसी थी.
दिल्ली में है कंपनी का ऑफिस
समाचर एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक बेलट्रोक्स (BellTroX) नाम की इस कंपनी का ऑफिस पश्चिमी दिल्ली में एक चाय की दुकान के ऊपर है. इस कंपनी के मालिक हैं सुमित गुप्ता. उन्होंने ये बताने से फिलहाल इनकार कर दिया है कि वो किसके लिए काम करते हैं. बता दें कि साल 2015 में गुप्ता अमेरिका में एक हैकिंग के केस में पकड़े गए थे. साल 2017 में वो अमेरिका से फरार हो गए. दिल्ली में अपने घर से फोन पर बात करते हुए, गुप्ता ने हैकिंग से इनकार किया और कहा कि किसी एजेंसी ने उनसे कभी संपर्क नहीं किया है.
ऐसे हुआ पर्दाफाश
अमेरिका में सिट्जन लैब के रिसर्चर पिछले दो साल से इस जासूसी को पर्दाफाश करने में लगे थे. उनका कहना है कि ये सबसे बड़ी जासूसी थी. जो लोग इस कंपनी के जासूसी के निशाने पर थे उनमें दक्षिण अफ्रीका में न्यायाधीश, मेक्सिको में नेता, फ्रांस में वकील और अमेरिका में पर्यावरण समूह है. हालांकि इन लोगों ने फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.
कहा जा रहा है कि जाजूसी करने के लिए दिल्ली की ये कंपनी हजारों ई-मेल भेजती थी जिसमें अश्लील मैसेज होते थे. इतना ही नहीं क्लाइंट को भड़काने के लिए पॉर्न मैसेजे उनके रिश्तेदारों को भी भेजे जाते थे. बाद में जब लोगों को शक हुआ तो फिर इन मैसेज पर नजर रखी जाने लगी. फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है.