भारत COVID-19 संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों के मामले में दुनिया में सबसे ऊपर

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारत उन देशों में शामिल है, जहां प्रति 10 लाख जनसंख्या (population) में कोविड-19 (COVID-19) से मरने वाले लोगों की संख्या बहुत कम है. प्रति 10 लाख की जनसंख्या पर वैश्विक औसत (global average- कोविड-19 से मरने वाले मरीजों की) 130 है, जबकि भारत में प्रति 10 लाख लोगों में से 73 लोगों की इस महामारी (pandemic) से मौत हुई है.’’

0 990,292

नई दिल्ली. भारत कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण मुक्त हुए मरीजों (Recover Patients) की संख्या के मामले में विश्व में शीर्ष स्थान पर (ranked on top in the world) बना हुआ है और दुनियाभर में इस रोग से उबरने वाले मरीजों में 21 प्रतिशत लोग भारत में हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने शनिवार को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के दुनिया में अब तक सामने आए कुल मामलों में 18.6 प्रतिशत मामले भारत में हैं. संक्रमित मरीजों (Infected Patients) की बहुत कम मृत्युदर (CFR) वाले गिने चुने देशों में भारत भी शामिल है. वैश्विक स्तर पर सीएफआर 2.97 प्रतिशत है, जबकि भारत (India) में यह 1.56 प्रतिशत है.

मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारत उन देशों में शामिल है, जहां प्रति 10 लाख जनसंख्या (population) में कोविड-19 (COVID-19) से मरने वाले लोगों की संख्या बहुत कम है. प्रति 10 लाख की जनसंख्या पर वैश्विक औसत (global average- कोविड-19 से मरने वाले मरीजों की) 130 है, जबकि भारत में प्रति 10 लाख लोगों में से 73 लोगों की इस महामारी (pandemic) से मौत हुई है.’’ शनिवार सुबह आठ बजे के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 75,628 मरीज (patients) स्वस्थ हुए और इसके साथ ही भारत में संक्रमण मुक्त (recover) हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 54,27,706 हो गई. देश में कोविड-19 से लोगों के ठीक होने की दर 83.84 प्रतिशत हो गई है.

विश्व में संक्रमण के बाद स्वस्थ हुए मरीजों में से 21% भारत में
मंत्रालय ने कहा, ‘‘कोविड-19 के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या के मामले में भारत दुनिया में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है. विश्व में संक्रमण के बाद स्वस्थ हुए मरीजों में से 21 प्रतिशत भारत में हैं. विश्व में संक्रमण के अब तक सामने आए कुल मामलों में भारत में 18.6 प्रतिशत मामले हैं.’’ मंत्रालय ने बताया कि जो लोग पिछले 24 घंटे में संक्रमण मुक्त हुए हैं, उनमें से 74.36 प्रतिशत मरीज 10 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से हैं. इनमें महाराष्ट्र के बाद आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में सर्वाधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. उसने बताया कि देश में इस समय 9,44,996 मरीज उपचाराधीन हैं, जो कि कुल मामलों का 14.60 प्रतिशत है.

करीब 77% एक्टिव मामले 10 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में
मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारत में लगातार 12वें दिन कोविड-19 संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10 लाख से कम रही.’’ उसने बताया कि करीब 77 प्रतिशत उपचाराधीन मामले 10 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में है. इस मामले में 2.6 लाख से अधिक मरीजों के साथ महाराष्ट्र शीर्ष पर है.

देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 79,476 नए मामलों की पुष्टि हुई. मंत्रालय ने बताया कि इन 79,476 मामलों में से 78.2 प्रतिशत मामले 10 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं. महाराष्ट्र में सर्वाधिक करीब 16,000, केरल में 9,258 और कर्नाटक में 8,000 से अधिक नए मामले सामने आए.

84.1% लोगों की मौत 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में
आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिन 1,069 लोगों की मौत हुई, उनमें से 84.1 प्रतिशत लोगों की मौत 10 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में हुई. महाराष्ट्र में सर्वाधिक 424 और इसके बाद कर्नाटक में 125 लोगो की मौत हुई. मंत्रालय के अनुसार देश में संक्रमण के 79,476 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 64,73,544 हो गई. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,069 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,00,842 हो गई.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.