Covid-19: भारत में बढ़ रहा डेथ रेट, बांग्लादेश समेत 100 देशों से ज्यादा हुआ

दुनिया में अब तक करीब 83 लाख लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 4.46 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. भारत (India) में अब तक 3.55 लाख केस आ चुके हैं.

0 1,000,404
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता जा रहा है. देश में कोविड-19 (Covid-19) के अब तक 3.55 लाख केस आ चुके हैं. देश में इस वायरस की वजह से 12 हजार लोगों की मौत हो गई है. मंगलवार को मरने वालों का आंकड़ा करीब 2 हजार बढ़ गया. इससे देश में कोरोना वायरस का डेथ रेट भी बढ़ गया है. भारत (India) में अब जो डेथ रेट है, वह 100 देशों से अधिक है. खास बात यह है कि पड़ोसी बांग्लादेश (Bangladesh) का डेथ रेट हमसे कम है. पाकिस्तान (Pakistan) का डेथ रेट भारत से थोड़ा ही ज्यादा है.

भारत में मंगलवार-बुधवार के दौरान कोरोना वायरस के करीब 10 हजार नए केस आए. कोरोना की खबरों पर नजर रखने वालों के लिए यह आंकड़ा कोई चौंकाने वाला नहीं है. लेकिन मौत के नए आंकड़ों ने सबको हैरान कर दिया. सरकार की तरफ से बुधवार को जानकारी दी गई कि देश में 24 घंटे में करीब 2000 हजार मौत के आंकड़े बढ़ गए हैं. यह चौंकाने वाला आंकड़ा है. हालांकि, इसमें यह साफ है कि यह 24 घंटे में मरने वालों का आंकड़ा भर नहीं है. इसमें उन लोगों की मौत भी शामिल हैं, जो पिछले कुछ दिनों में कोरोना की वजह से मारे गए, लेकिन तकनीकी कारणों से उनका नाम शामिल नहीं हो पाया.

बांग्लादेश में डेथ रेट 8, पाकिस्तन में 13

जो भी हो, एक दिन में 2000 मौत की बात आने से कोरोना वायरस के वैश्विक आंकड़ों में बड़ा बदलाव आ गया. worldometers के मुताबिक भारत का डेथ रेट 7 से 9 (प्रति 10 लाख आबादी) पहुंच गया. इतना ही नहीं, हम अब दुनिया में कोविड-19 के डेथ रेट के मामले में बांग्लादेश से भी आगे निकल गए हैं. बांग्लादेश में डेथ रेट 8 है. दुनिया का औसत डेथ रेट 57.3 है. यानी, भारत और बांग्लादेश दुनिया के मुकाबले अब भी राहत वाली स्थिति में हैं. भारत के अन्य पड़ोसी देश जैसे पाकिस्तान (13), अफगानिस्तान (13), चीन (3) भी दुनिया के कई देशों से बेहतर स्थिति में हैं. नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार में डेथ रेट एक से कम है. भूटान में कोरोना वायरस से कोई मौत नहीं हुई है.
ब्रिटेन चौथे, अमेरिका नौवें नंबर पर
दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे अधिक डेथ रेट सैन मरीनो (1238) में है. हालांकि, यहां 42 लोग ही मारे गए हैं. लेकिन प्रति 10 लाख की आबादी पर डेथ रेट निकालने से यह 1238 हो जाता है. सैन मरोनो के बाद सबसे अधिक डेथ रेट बेल्जियम (835) का है. अंडोरा (673) तीसरे, ब्रिटेन (618) चौथे, स्पेन (580) पांचवें नंबर पर हैं. इटली (569) छठे, स्वीडन (489) सातवें, फ्रांस (453) आठवें, अमेरिका (360) नौवें और नीदरलैंड (355) दसवें नंबर पर है.

पीएम मोदी ने जताया था संतोष

पाठक जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इस बात पर संतोष जताया था कि भारत में दुनिया के मुकाबले डेथ रेट काफी कम है. जब मोदी यह बात कह रहे थे तब देश में औसत डेथ रेट 7 था. देश में कोरोना वायरस से स्वस्थ होने का यानी रिकवरी रेट भी अच्छा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.