Covid-19: भारत में बढ़ रहा डेथ रेट, बांग्लादेश समेत 100 देशों से ज्यादा हुआ
दुनिया में अब तक करीब 83 लाख लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 4.46 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. भारत (India) में अब तक 3.55 लाख केस आ चुके हैं.
भारत में मंगलवार-बुधवार के दौरान कोरोना वायरस के करीब 10 हजार नए केस आए. कोरोना की खबरों पर नजर रखने वालों के लिए यह आंकड़ा कोई चौंकाने वाला नहीं है. लेकिन मौत के नए आंकड़ों ने सबको हैरान कर दिया. सरकार की तरफ से बुधवार को जानकारी दी गई कि देश में 24 घंटे में करीब 2000 हजार मौत के आंकड़े बढ़ गए हैं. यह चौंकाने वाला आंकड़ा है. हालांकि, इसमें यह साफ है कि यह 24 घंटे में मरने वालों का आंकड़ा भर नहीं है. इसमें उन लोगों की मौत भी शामिल हैं, जो पिछले कुछ दिनों में कोरोना की वजह से मारे गए, लेकिन तकनीकी कारणों से उनका नाम शामिल नहीं हो पाया.
बांग्लादेश में डेथ रेट 8, पाकिस्तन में 13
पीएम मोदी ने जताया था संतोष