सख्त संदेश! भारत ने कनाडा के साथ शीर्ष राजनयिक बैठक स्थगित करने को कहा

माना जा रहा है कि भारत की तरफ से यह कदम कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) द्वारा किसान आंदोलन को लेकर किए कमेंट के मद्देनजर उठाया गया है.

0 999,093

नई दिल्ली. भारत ने कनाडा से दोनों देशों के बीच शीर्ष राजनयिकों (Top Diplomats) की बैठक को स्थगित करने के लिए कहा है. माना जा रहा है कि भारत की तरफ से यह कदम कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) द्वारा किसान आंदोलन (Farmer’s Protest) को लेकर किए कमेंट के मद्देनजर उठाया गया है.

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय विदेश मंत्रालय में सचिव (ईस्ट) रीवा गांगुली दास (Riva Ganguly Das) और उनके कनाडाई समकक्ष के बीच यह बैठक 15 दिसंबर को होने वाली थी. अब नई दिल्ली ने कनाडा से कहा है कि यह तारीख असुविधाजनक है. इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) पिछले हफ्ते कनाडाई विदेश मंत्री द्वारा कोविड-19 को लेकर ऑर्गेनाइज की गई बैठक में भी नहीं शामिल हुए थे. तब भी कारण यही बताया गया था.

किसान आंदोलन के बीच कनाडाई प्रधानमंत्री ने दिया था ये बयान
गौरतलब है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा था, ‘अगर मैं किसानों द्वारा प्रदर्शन के बारे में भारत से आ रही खबरों पर ध्यान देना शुरू नहीं करता तो बेपरवाह होता. स्थिति चिंताजनक है… शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए कनाडा हमेशा खड़ा रहेगा. हमने अपनी चिंताओं को रेखांकित करने के लिए कई जरियों से भारतीय अथॉरिटीज से संपर्क किया है.’

भारत बता चुका है गैरजरूरी

भारत ऐसी टिप्पणियों को गैरजरूरी करार दे चुका है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा था कि हमने कुछ कनाडा के नेताओं के भारत के किसानों के बारे में कमेंट सुने हैं. ऐसे बयान गैर जरूरी हैं, वो भी तब जब किसी लोकतांत्रिक देश के आंतरिक मुद्दों से जुड़े हो.

Leave A Reply

Your email address will not be published.