India China Faceoff: PLA को पीछे ढकेल भारतीय सैनिकों ने किया चीनी पोस्ट पर कब्जा!

India China Faceoff: अगस्त महीने के आखिर में चीन ने एक बार फिर कोशिश की थी कि वह भारतीय क्षेत्र में घुसे लेकिन सैनिकों ने उनका यह प्लान नाकाम कर दिया.

0 1,000,193
नई दिल्ली. वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन (India China Faceoff) के बीच एक बार फिर स्थिति गंभीर होने के बीच खबरें हैं कि भारतीय सेना ने पीपुल लिबरेशन आर्मी की एक पोस्ट पर कब्जा कर लिया है. बता दें 29 और 30 अगस्त को दक्षिणी पैंगान्ग झील में भारतीय सीमा की ओर आ रहे PLA सैनिकों रोकने में कामयाब हुए सेना के जवानों पर चीन का आरोप है कि भारत ने सीमा पार की.  वहीं ब्रिटेन के अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ की एक खबर में दावा किया गया है कि चीन की एक सैन्य पोस्ट पर भारतीय सेना ने कब्जा कर लिया.
दोनों देशों के बीच हालत और तनावपूर्ण होने की आशंका

रिपोर्ट के अनुसार PLA ने कथित तौर भारतीय क्षेत्र में घुसकर कब्जा करने की कोशिश की. टेलिग्राफ की खबर में आधिकारिक सूत्रों के हवाले कहा गया है चीन की इस हरकत के माकूल जवाब में स्पेशल आपरेशन्स बटालियन ने पैंगान्ग झील के पास स्थित पहाड़ी पर चीनी कैंप पर कब्जा कर लिया. अखबार के अनुसार चुशुल गांव के पास चीनी सेना के पोस्ट पर कब्जा कर लिया.  सूत्रों ने दावा किया कि दोनों देशों के बीच हालत और तनावपूर्ण होने की आशंका है. बता दें दोनों देशों के बीच पहली बार गलवान घाटी में 15 जून को एक हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. चीन ने उसके हताहत हुए सैनिकों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी लेकिन अमेरिका खुफिया रिपोर्ट के अनुसार उसके 35 सैनिक हताहत हुए थे. भारत और चीन ने पिछले ढाई महीने में कई स्त्तर की सैन्य और राजनयिक बातचीत की है लेकिन पूर्वी लद्दाख मामले पर कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है.

29 और 30 अगस्त को चीन ने एक बार फिर कोशिश की

पूर्वी लद्दाख में तनाव को कम करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच फोन पर बातचीत के बाद छह जुलाई को दोनों पक्षों की ओर से पीछे हटने की प्रक्रिया शुरू हुई थी. यह प्रक्रिया मध्य जुलाई से आगे नहीं बढ़ी है. अगस्त महीने के आखिर में 29 और 30 अगस्त को चीन ने एक बार फिर कोशिश की थी कि वह भारतीय क्षेत्र में घुसे लेकिन सैनिकों ने उनका यह प्लान नाकाम कर दिया.  सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने बताया कि पीएलए ने पूर्वी लद्दाख गतिरोध पर सैन्य और राजनयिक बातचीत के जरिये बनी पिछली आम सहमति का ‘‘उल्लंघन’’ किया और 29 और 30 अगस्त की दरम्यानी रात यथास्थिति बदलने के लिए उकसावेपूर्ण सैन्य गतिविधि संचालित की. कर्नल आनंद ने बताया कि मामले के हल के लिए चुशूल में ‘ब्रिगेड कमांडर’ स्तर की एक फ्लैग मीटिंग हो रही है.

चीन की उकसावेपूर्ण सैन्य गतिविधि

कर्नल ने एक बयान में कहा, ‘पीएलए सैनिकों ने 29 और 30 अगस्त की दरमियानी रात, पूर्वी लद्दाख गतिरोध पर सैन्य और राजनयिक बातचीत के जरिये बनी पिछली आम सहमति का ‘उल्लंघन’ किया और यथास्थिति बदलने के लिए उकसावेपूर्ण सैन्य गतिविधि संचालित की.’ सेना के प्रवक्ता ने कहा, ‘भारतीय सैनिकों ने पैंगोंग सो (झील) के दक्षिणी किनारे पर पीएलए की गतिविधि को पहले ही विफल कर दिया, हमारे पोजिशन मजबूत करने और जमीनी तथ्यों को एकतरफा बदलने के चीनी इरादों को विफल करने के लिए उपाय भी किए.’ उन्होंने कहा कि भारतीय सेना बातचीत के माध्यम से शांति और स्थिरता बनाए रखने को प्रतिबद्ध है, लेकिन साथ ही देश की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के लिए भी उतनी ही प्रतिबद्ध है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.