अलग अंदाज में होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह, कोरोना से बचाव के लिए खास तैयारियां
Independence Day celebrations 2020: कोरोना वायरस से बचाव के लिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत VVIP की सुरक्षा के मद्देनजर इंडियन आर्मी, इंडियन एयरफोर्स, इंडियन नेवी और दिल्ली पुलिस के सभी अधिकारी जो परेड का हिस्सा रहेंगे वो और उनके ड्राइवर, ऑपरेटर, कुक, बस ड्राइवर परेड ट्रेनर, बाकी स्टाफ सभी को 15 अगस्त तक के लिए क्वारंटाइन किया गया है.
इस क्वारंटाइन में केवल परेड से जुड़े सभी अधिकारी और उनका तमाम स्टाफ केवल परेड रिहर्सल और 15 अगस्त परेड से जुड़ी तैयारी में हिस्सा लेगा और सीधे अपने घर जाएगा. आर्मी के अलावा यह आदेश दिल्ली पुलिस के सभी स्टाफ को भी मौखिक तौर पर दिया गया है.
15 अगस्त की परेड में नहीं होगा संक्रमण का खतरा!
कम होगी लोगों की भीड़
कोरोना महामारी के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि इस बार 15 अगस्त की परेड को देखने के लिए बहुत ही कम लोगों का जमावड़ा इकट्ठा होगा. लाल किला मैदान में हर बार करीब 10 हजार लोग इस राष्ट्रीय पर्व का गवाह बनते थे, लेकिन इस बार इनकी जगह करीब 1500 कोरोना वॉरियरों को यहां आमंत्रित किए जाने की बात है. उद्देश्य यह है कि इससे इस महामारी से लड़ाई में इनका मनोबल और उंचा हो सके और कोरोना से जूझ रहे देश को भी इनके जरिए प्रधानमंत्री सकारात्मक संदेश दे सकें.