Coronavirus: 87000 से ज्यादा हेल्थ वर्कर्स कोविड पॉजिटिव, सरकार की बढ़ी चिंता

Coronavirus In India: महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिनलाडु में 28 अगस्त तक 1 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों (Health Care Wokers) का कोविड टेस्ट किया है. स्वास्थ्य कर्मियों में बढ़ रही संक्रमण की दर सरकार के लिए चिंता का सबब बन रही है.

0 1,000,172

नई दिल्ली. देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus In India)के बढ़ते मामलों के बीच एक और परेशान करने वाली खबर है. दरअसल, देश के 6 राज्यों- महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु,दिल्ली, पश्चिम बंगाल और गुजरात में 87,000 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मी कोरोना से संक्रमित हो गए. अब तक 573 हेल्थ वर्कर्स की मौत हो चुकी है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिनलाडु में 28 अगस्त तक 1 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों (Health Care Wokers) का कोविड टेस्ट किया गया है.

कर्नाटक में 12,260, तमिलनाडु में 11,169 और महारष्ट्र में 24,000 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित पाए गए. इन स्वास्थ्य कर्मियों में नर्स, डाक्टर और आशा कार्यकर्ता शामिल हैं. वहीं मौतों की बात करें तो महाराष्ट्र में 292, कर्नाटक में 46 और तमिलनाडु में 49 स्वास्थ्यकर्मियों की मौत हो गई है.

स्वास्थ्य कर्मियों में बढ़ रहे संक्रमण के मामले केंद्र के लिए भी चिंता का सबब बनती जा रही है. गुरुवार को कैबिनेट सचिव की समीक्षा में स्पष्ट निर्देश दिए गए कि सभी अस्पतालों में जरूरी दवाओं, मास्कों और पीपीई किटों की उपलब्धता और उनके उपयोग की निगरानी हो.

एक ओर जहां स्वास्थ्य कर्मियों के मौतों का आंकड़ा कुछ और हालात बयान कर रहा है वहीं सरकार को अब तक सिर्फ 143 क्लेम पेपर्स मिले हैं जिसके जरिए कोरोना वारियर बीमा योजना के तहत उन्हें धनराशि दी जा सके. रिपोर्ट के अनुसार आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी दी मौतों की असल संख्या और क्लेम्स में बड़ा अंतर हो सकता है, क्योंकि इसमें कई ऐसे लोगों की मौत हुई होगी जो इस बीमा के नियम और शर्तों के दायरे में नहीं आते. इसके साथ ही अप्लीकेशन्स आने में भी टाइम लग सकता है, क्योंकि मृतक के परिजनों को अप्लाई करने में भी समय लगता है.
महाराष्ट्र में कोरोना के करीब साढ़े पांच लाख केस

इन राज्यों में कोरोना की हालत अभी भी गंभीर है. महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14,361 नए मामले सामने आए और इसके साथ संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,47,995 हो गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस वायरस की वजह से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 23,775 तक पहुंच गयी. राज्य में एक दिन में 331 मरीजों की मौत हो गयी. राज्य में अभी 1,80,718 लोग वायरस से संक्रमित हैं. इस बीच स्वस्थ होने के बाद 11,607 लोगों को छुट्टी दे दी गई. स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 5,43,170 हो गई है.

कर्नाटक-तमिलनाडु में भी हालत गंभीरदूसरी ओर कर्नाटक में शुक्रवार को कोविड-19 के 8,960 नये मरीज आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3.18 लाख हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना वायरस से 136 और लोगों की मौत हुई जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में 5,368 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, इस अवधि में 7,464 मरीज ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में अब तक 2.27 लाख लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि 86,347 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 754 मरीज गंभीर हालत होने की वजह से गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती हैं. इसके साथ ही तमिलनाडु में शुक्रवार को 5,996 नये केस आए जिसके बाद कोरोना के कुल मामले 4,09,238 हो गए और 52,506 केस एक्टिव हैं. राज्य में अब तक 3, 49,682 लोग रिकवर हो गए हैं जबकि 7050 लोगों की मौत हो चुकी है. (भाषा इनपुट के साथ) 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.