कोरोना वायरस के खिलाफ जंग आपके साथ से ही जीतेंगे: CM उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मैं आज अंबेडकर जयंति पर उन भीम सैनिकों को धन्‍यवाद दूंगा जिन्‍होंने लॉकडाउन का पालन किया और भीड़ को इक्‍ट्ठा करने से बचते रहे.'

नई दिल्‍ली. महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा कि इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस (CoronaVirus) महामारी से जूझ रही है. हर कोई अपने घर में रहने को मजबूर है. मैं आज अंबेडकर जयंति पर उन भीम सैनिकों को धन्‍यवाद दूंगा जिन्‍होंने लॉकडाउन का पालन किया और भीड़ को इक्‍ट्ठा करने से बचते रहे. उन्‍होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ आपके साथ से ही हम जंग जीतेंगे.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमने केंद्र सरकार ने सेंटर फॉर कंवलसेंट प्लाज्मा (सीपी) थेरेपी की अनुमति मांगी है. इसपर प्रधानमंत्री ने कहा कि डेवलपर्स को आगे आना चाहिए और इसकी शुरुआत करनी चाहिए. साथ ही उन्‍होंने कहा कि अगर हमें इसकी अनुमति मिल जाती है तो हम जल्‍द इसकी शुरुआत करेंगे और दुनिया को रास्‍ता दिखाएंगे.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र ने कोरोना वायरस से संक्रमण के लिए सबसे ज्यादा नमूनों की जांच की है. मुंबई में ही 22000 से अधिक नमूनों के टेस्ट किए गए हैं.  मुंबई में आज सुबह तब 2334 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 10% से ज्‍यादा लोग ठीक हो चुके हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.