भारत की कंपनी ने तैयार की कोरोना की सबसे सस्ती रैपिड टेस्ट किट, सिर्फ 50 से 100 रुपये का आएगा खर्चा
जेनोमिक्स बायोटेक के फाउंडर जी रत्नागीरी का कहना है कि वो अगले हफ्ते इसे ICMR के पास अप्रूवल के लिए जमा करेंगे.
हैदराबाद. पिछले महीने बड़े जोर-शोर से चीन की दो कंपनियों से रैपिड टेस्ट किट (Rapid Test Kit) मंगाए गए थे. कहा गया कि ये भारत के लिए ये गेम चेंजर साबित होगा. लेकिन सिर्फ एक हफ्ते में ही सारे टेस्ट किट फेल हो गए. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने सारे राज्यों से ये किट वापस ले लिए. लेकिन अब हैदराबाद से एक अच्छी खबर आ रही है. यहां की एक कंपनी ने सबसे सस्ता टेस्ट किट बनाने का दावा किया है. साथ इस रैपिड किट को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि इससे कोई भी खुद से अपने घर पर कोरोना का टेस्ट कर सकता है.
सबसे सस्ता और सटीक
इस किट को तैयार किया है जेनोमिक्स बायोटेक ने. कंपनी के मुताबिक एक किट की कीमत सिर्फ 50 से 100 रुपये बीच होगी. जबकि चीन से मंगाई गई रैपिड टेस्ट किट की कीमत 400-600 रुपये थी. खास बात ये है कि आप इस किट से खुद टेस्ट कर सकते हैं. इतना ही नहीं किट के नतीजे भी 96 फीसदी तक सही आते हैं. ये किट किसी प्रेगनेंसी किट की तरह ही हैं. किट एक छोटे पाउच में आएंगे जिसमें बल्ड निकालने के लिए सुई, ग्लब्स और ड्रॉपर होगा. यहां प्रेगनेंसी टेस्ट किट की तरह दो अलग-अलग रंगों की लाइन होगी.
कब तक बाजार में?
जेनोमिक्स बायोटेक के फाउंडर जी रत्नागीरी का कहना है कि वो अगले हफ्ते इसे ICMR के पास अप्रूवल के लिए जमा करेंगे. उनका कहना है कि सारे फ्लू लगभग एक जैसे होते हैं और कोरोना बाकियों से सिर्फ 20 फीसदी अलग है और हमने इसी को किट में पकड़ने की कोशिश की है. कंपनी ने कहा है कि ICMR और सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद वो एक दिन 50 हजार तक किट बना सकते हैं.
क्या है रैपिड टेस्ट किट
बता दें कि रैपिड टेस्ट किट से सिर्फ ये पता लगाया जाता है कि क्या किसी कि शरीर में ऐसे एंटीबॉडी हैं जो किसी वायरस से लड़ रहा है. आमतौर पर ऐसे किट का इस्तेमाल सरकार सरविलांस के लिए करती है. इससे कोरोना वायरस के संक्रमण के रफ्तार पर ब्रेक लगाई जा सकती है.