नई दिल्ली. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Haryana CM Manohar Lal Khattar) और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy CM Dushyant Chautala) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से मुलाकात करने के लिए गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) पहुंचे हैं. इस बैठक में कृषि कानूनों को लेकर जारी किसानों के प्रदर्शन को लेकर इस बैठक में बातचीत होगी. बैठक में भाजपा के राज्य अध्यक्ष ओ. पी. धनखड़ भी मौजूद रहेंगे. बता दें हरियाणा में किसान आंदोलन (Kisan Aandolan) को लेकर सियासी गतिविधियों में तेजी आई है. कांग्रेस सरकार के खिलाफ बार-बार विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव की मांग कर रही है.
Delhi: Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar and Deputy Chief Minister Dushyant Chautala arrive at Ministry of Home Affairs (MHA) to meet Home Minister Amit Shah. pic.twitter.com/sLbQntlozL
— ANI (@ANI) January 12, 2021
इससे पहले जजपा विधायकों के एक धड़े ने मंगलवार को इस बैठक से पहले कहा कि केंद्र सरकार को तीन कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए अन्यथा हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा-जजपा गठबंधन को इसकी ‘‘भारी कीमत’’ चुकानी पड़ सकती है. जजपा विधायक जोगी राम सिहाग ने कहा कि केंद्र को इन कानूनों को वापस लेना चाहिए क्योंकि हरियाणा, पंजाब और देश के किसान इन कानूनों के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम दुष्यंत जी से आग्रह करेंगे कि हमारी भावनाओं से अमित शाह जी को अवगत करा दें.’’
शाह से मुलाकात करने से पहले चौटाला यहां एक फार्म हाउस में अपनी पार्टी के सभी विधायकों के साथ बैठक कर चुके हैं. हरियाणा में किसान आंदोलन के राजनीतिक प्रभाव को देखते हुए चौटाला ने यह बैठक बुलाई थी ताकि अपने विधायकों को गठबंधन में एकजुट बनाए रख सकें.
बता दें कि भाजपा ने 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनावों में 90 सीटों में से 40 सीटों पर जीत दर्ज की थी और उसने जननायक जनता पार्टी (जजपा) के दस विधायकों और सात निर्दलीय विधायकों के सहयोग से सरकार बनाई.
निर्दलीय विधायक ने वापस लिया है समर्थन
पिछले हफ्ते खट्टर करनाल के अपने विधानसभा क्षेत्र में किसानों की रैली को संबोधित नहीं कर सके क्योंकि किसानों ने रैली स्थल पर तोड़फोड़ कर दी. कुछ हफ्ते पहले किसानों ने चौटाला के विधानसभा क्षेत्र हिसार में एक हेलीपैड को खोद डाला. साथ ही निर्दलीय विधायक सोमवीर सांगवान ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया है.