अखिलेश के बयान पर बोले उमर अब्दुल्ला- मैं खुशी से लगवाऊंगा वैक्सीन, ये किसी पार्टी की नहीं

उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'कोई भी टीका किसी राजनीतिक दल से संबंध नहीं रखता. उनका संबंध मानवता से है. संवेदनशील लोगों को जितना जल्दी टीका लगाया जाए, उतना बेहतर होगा.'

0 1,000,370

श्रीनगर. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा शनिवार को कोरोना वायरस टीके (Corona virus vaccine) को ‘भाजपा का टीका’ करार दिये जाने के कुछ ही घंटे बाद नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने कहा कि कोविड-19 टीके का संबंध किसी राजनीतिक दल से नहीं बल्कि मानवता से है. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘मैं किसी और के बारे में तो नहीं कह सकता, लेकिन जब मेरी बारी आएगी तो मैं खुशी-खुशी टीका लगवाउंगा.’

नेकां उपाध्यक्ष अब्दुल्ला ने कहा कि जितने ज्यादा लोग टीका लगवाएंगे, देश और अर्थव्यवस्था के लिये उतना ही बेहतर होगा. उन्होंने ट्वीट किया, ‘कोई भी टीका किसी राजनीतिक दल से संबंध नहीं रखता. उनका संबंध मानवता से है. संवेदनशील लोगों को जितना जल्दी टीका लगाया जाए, उतना बेहतर होगा.

अखिलेश यादव ने बताया बीजेपी का टीका
वहीं यादव ने लखनऊ में पत्रकारों से कहा, ‘भाजपा जो टीका लगवाएगी, मैं उस पर कैसे भरोसा करूं? मैं भाजपा का टीका नहीं लगवा सकता.’ अखिलेश यादव कहा, “”मैं अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा. मैं बीजेपी की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं. जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी.”

बता दें कि शनिवार से देशभर में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो चुका है. देश के 116 जिलों में 259 सेंटरों पर वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है. दिल्ली में तीन सेंटरों पर ड्राई रन चल रहा है. यहां जीटीबी अस्पताल जाकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ड्राई रन का जायजा लिया और कहा कि हमारी वैक्सीन का रिकवरी रेट दुनिया में सबसे अच्छा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.