यूट्यूब पर शुरू हुआ Gujarat High Court की सुनवाई का सीधा प्रसारण

कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) के बीच 24 मार्च से उच्च न्यायालय की सभी पीठ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्य कर रही हैं, जिसमें अधिवक्ताओं, पक्ष, पीड़ित आदि को वीडियो सुनवाई में शामिल किया जाता है.

0 999,092

अहमदाबाद. गुजरात उच्च न्यायालय (Gujarat High Court) ने सोमवार को अदालत की सुनवायी का पहला सीधा प्रसारण प्रायोगिक आधार पर शुरू किया. मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ ने एक आदेश में कहा कि सुनवायी का सीधा प्रसारण (Live Streaming) देखने का इच्छुक कोई भी व्यक्ति गुजरात उच्च न्यायालय की वेबसाइट (Gujarat High Court Website) के होमपेज से यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) के लिंक तक पहुंच सकता है.

आदेश में कहा गया है कि उच्च न्यायालय की खंडपीठ नंबर 1 (प्रथम अदालत) की सुनवायी का विशुद्ध रूप से प्रायोगिक आधार पर सीधा प्रसारण किया जाएगा और ‘‘इस प्रयोग के परिणाम के आधार पर अदालत की कार्यवाही के सीधे प्रसारण के तौर-तरीकों को जारी रखने या अपनाने के पहलू पर निर्णय लिया जाएगा.’’

कोविड-19 के चलते मार्च से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हो रही है सुनवाई
कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) के बीच 24 मार्च से उच्च न्यायालय की सभी पीठ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्य कर रही हैं, जिसमें अधिवक्ताओं, पक्ष, पीड़ित आदि को वीडियो सुनवाई में शामिल किया जाता है. मुख्य न्यायाधीश ने कहा, ‘‘भारत के उच्चतम न्यायालय (Supreme Court of India) की ई-कमेटी द्वारा निर्धारित मॉडल वीडियो कॉन्फ्रेंस नियमों के तहत यह तय किया गया है कि जनता को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अदालत की सुनवाई देखने की अनुमति दी जाएगी.’’

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.