सूरत में सड़क पर उतरे प्रवासी मजदूर, पथराव करने पर पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

सूरत (Surat) में भारी संख्‍या में प्रवासी मजदूर (Migrant Workers ) घर भेजे जाने की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए. पुलिस ने जब उन्‍हें समझाने की कोशिश की तो वह उग्र हो गए और पथराव करना शुरू कर दिया.

0 999,012

सूरत. गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमितों (CoronaVirus) की संख्‍या लगातार बढ़ती ही जा रही है. वहीं बढ़ते लॉकडाउन (Lockdown) के कारण लोगों का सब्र भी टूटता दिख रहा है. इसी के तहत सोमवार को सूरत में भारी संख्‍या में प्रवासी मजदूर घर भेजे जाने की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए. पुलिस ने जब उन्‍हें समझाने की कोशिश की तो वे उग्र हो गए और पथराव करना शुरू कर दिया. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े.

 

ऐसा बताया जा रहा है कि यह घटना सूरत के कटोदरा और पलसाणा, बारडोली की है. यहां पर भारी संख्‍या में मजदूर सड़क पर उतर आए. वह अपने गृह राज्‍य भेजे जाने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने श्रमिकों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने और अग्र हो गए. पुलिस को उन्‍हें नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. जबकि प्रवासी मजदूर भी पुलिस पर लगातार पथराव करते रहे.
ऐसा बताया जा रहा है कि पुलिस ने कई श्रमिकों को हिरासत में लिया है. इस समय पूरे इलाके में सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी कर दी गई है.
https://twitter.com/Supriya23bh/status/1257236889540554752?s=20

इससे पहले डायमंड बोर्स में किया था हंगामा
खाजोड़ में तैयार की जा रही एशिया की सबसे बड़ी डायमंड बोर्स में 28 अप्रैल को काम कर रहे मजदूरों ने जमकर हंगामा किया था। लॉकडाउन के बावजूद काम लिए जाने से मजदूरों में गुस्सा है। मजदूरों ने बोर्स के कार्यालय पर पथराव और तोड़फोड़ कर दी थी। मजदूरों ने आरोप लगाया कि उन्हें खाना नहीं मिल पा रहा है। वे घर भेजे जाने की मांग कर रहे थे। यहां डायमंड बोर्स में करीब 4 हजार मजदूर काम कर रहे हैं।

सूरत के वरेली इलाके में सोमवार को प्रवासी मजदूरों ने वाहनों में भी तोड़फोड़ की।

 

मजदूरों ने 10 अप्रैल को भी हंगामा किया था
प्रवासी मजदूर 10 अप्रैल को हंगामा कर चुके हैं। मजदूरों का आरोप था कि उन्हें पर्याप्त खाना नहीं मिल रहा है। कोरोनावायरस संकट के दौरान वे यहां असुरक्षित हैं। तब किसी तरह पुलिस ने मजदूरों को समझाकर शांत किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.