मुश्किल में कांग्रेस, सरकार कर सकती है गौरव गोगोई की लोकसभा सदस्यता खत्म करने की मांग

कांग्रेस (Congress) के सात लोकसभा सदस्यों (Loksabha Membership) को सदन का अपमान करने और ‘घोर कदाचार’ के चलते गुरुवार को मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया, जिसमें गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) भी शामिल हैं.

0 999,007

नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) के सात सांसदों को गुरुवार को लोकसभा (Loksabha) के शेष सत्र से निलंबित कर दिया गया. सूत्रों से जानकारी मिली है कि सरकार अब बचे हुए कार्यकाल के लिए गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) की लोकसभा सदस्यता खत्म करने की मांग कर सकती है. बता दें कांग्रेस के जिन सांसदों को निलंबित किया गया है उनमें गौरव गोगोई समेत टी एन प्रतापन, डीन कुरियाकोस, राजमोहन उन्नीथन, बैनी बहनान, मणिकम टेगोर और गुरजीत सिंह औजला शामिल हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.