अच्छी खबर: देश में 1748 लोगों ने कोरोना को हराया, 4 दिन में बढ़े ठीक होने वाले मरीज

पिछले 24 घंटे में खतरनाक कोरोना वायरस से 260 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

0 1,000,198

नई दिल्ली. चीन (China) से पूरी दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) ने भारत के लगभग सभी राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया है. देशभर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या अब 13387 हो गई है जबकि 437 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health ministry) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1000 कोरोना के नए मरीज मिले हैं जबकि 24 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है. इन सबके बीच एक राहत की खबर ये है कि पिछले चार दिनों में कोरोना से संक्रमित मरीजों के ठीक होने की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर 13.6 फीसदी थी जबकि गुरुवार को यह 12.2 फीसदी थी. इसी तरह बुधवार को यह 11.41 फीसदी और मंगलवार को यह 9.9 फीसदी दर्ज की गई थी. कोरोना के मरीज जिस तेजी से ठीक हो रहे हैं वह भारत के लिए काफी अच्छा संकेत है.पिछले 24 घंटे में खतरनाक कोरोना वायरस से 260 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में 260 कोरोना मरीज ठीक होने के बाद अपने घर जा चुके हैं जबकि गुरुवार को यह संख्या 183 थी. शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार अब तक देशभर में 1748 लोग कोरोना के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और वह पूरी तरह से स्वस्थ बताए जा रहे हैं.

केरल में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज हुए ठीक
राज्यों की बात करें तो केरल में अब तक सबसे ज्यादा मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. केरल में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 643 है. बताया जाता है कि अब तक 245 लोगों को बीमारी से ठीक किया जा चुका है.महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज हैं. महाराष्ट्र में अबतक 3205 केस कोरोना के सामने आ चुके हैं. इनमें से 300 लोगों को पूरी तरह से ठीक करने के बाद घर भेज दिया गया है. यूपी में कोरोना वायरस के 892 केस आ चुके हैं. इनमें से 74 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.