अंतरिक्ष में पहली बार उगाई गई मूली, 2021 में धरती पर लाई जाएगी, नासा ने शेयर की तस्वीर
बता दें कि अंतरिक्ष (Space) में मूली (Radish) उगाने का सबसे बड़ा कारण ये था कि मूली 27 दिन के अंदर तैयार हो जाती है. इसके साथ ही मूली की इस फसल में पोषक तत्व भी हैं और ये खाने लायक भी है.
नई दिल्ली. नासा (NASA) के वैज्ञानिकों ने पहली बार अंतरिक्ष में मूली (Radish) की फसल उठाने में सफलता हासिल की है. खबर है कि इस फसल को 2021 में धरती पर लाने की तैयारी है. नासा की अंतरिक्षयात्री और फ्लाइट इंजीनियर केट रूबिन्स ने अंतरिक्ष (Space) में मूली के 20 पौधों को काट लिया है और पैक कर कोल्ड स्टोरेज में रख दिया है. मूली के पौधों को अब 2021 में धरती पर लाया जा सकेगा.
नासा ने अंतरिक्ष में मूली की फसल उगाए जाने की जानकारी शेयर करते हुए कहा कि वैज्ञानिकों ने इस फसल का नाम हेबिटेट-02 रखा है. बता दें कि अंतरिक्ष में मूली उगाने का सबसे बड़ा कारण ये था कि मूली 27 दिन के अंदर तैयार हो जाती है. इसके साथ ही मूली की इस फसल में पोषक तत्व भी हैं और ये खाने लायक भी है.
अंतरिक्ष में नासा के वैज्ञानिकों ने उगाई मूली की फसल. फोटो : NASA
नासा की ओर से जानकारी दी गई है कि मूली को सोच समझकर अंतरिक्ष में उगाया गया है क्योंकि मूली का इस्तेमाल शोध में किया जाता है. मूल पौष्टिक और तेजी से उगने वाली फसल है. अंतरिक्ष यात्री और भी फसल उगा सकते थे लेकिन उन्होंने मूली को ही चुना क्योंकि वह जल्द से जल्द अंतरिक्ष में कोई फसल उगाना चाहते थे.