Farmers Protest LIVE: गांधी जयंती पर पंजाब में किसानों का रेल रोको अभियान, दिल्ली में प्रदर्शन

Farmers Protest against New Agriculture Law Live Updates: नए कृषि कानूनों के खिलाफ अपना प्रदर्शन तेज करते हुए पंजाब के किसानों ने गुरुवार से अनिश्चितकालीन ‘रेल रोको’ आंदोलन शुरू किया है. किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी खबरों और लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ...

Farmers Protest against New Agriculture Law Live Updates: नए कृषि कानूनों के खिलाफ अपना प्रदर्शन तेज करते हुए पंजाब के किसानों ने गुरुवार से अनिश्चितकालीन ‘रेल रोको’ आंदोलन शुरू किया है. वहीं, कांग्रेस पार्टी आज गांधी जयंती के दिन को ‘किसान-मजदूर बचाओ दिवस’ के रूप में मना रही है. इसके तहत हर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता धरना देंगे. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी कांग्रेस शासित राज्यों से अपील की है कि वे कानून पारित करके इन अत्याचारी विधानों को दरकिनार करने की संभावनाएं तलाशें, ताकि केंद्र द्वारा किसानों पर हो रहे घोर अन्याय को रोका जा सके.

नए कृषि कानूनों के खिलाफ अपना प्रदर्शन तेज करते हुए पंजाब के किसानों ने गुरुवार से अनिश्चितकालीन ‘रेल रोको’ आंदोलन शुरू किया है.आज किसान अपने आंदोलन को और तेज करेंगे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ तीन से पांच अक्टूबर तक पंजाब और हरियाणा में ट्रैक्टर रैलियां करेंगे. किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़, राज्य के सभी मंत्री एवं कांग्रेस विधायक प्रदर्शनों में शामिल होंगे.

पंजाब कांग्रेस के प्रवक्ता के अनुसार ट्रैक्टर रैलियों को किसान संगठनों का समर्थन मिलने की उम्मीद है. रैलियों में तीन दिन में 50 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की जाएगी.

भारतीय किसान यूनियन (एकता उग्राहन) के महासचिव सुखदेव सिंह कोकरीकलां ने गुरुवार को कहा कि नए कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए केन्द्र पर दबाव बनाने के लक्ष्य से 31 किसान संघों के किसानों ने राज्य में कई जगहों पर ट्रेन की पटरियों को अनिश्चितकाल के लिए अवरूद्ध कर दिया है. उन्होंने बताया कि उनके संघ ने ढाबलां (पटियाला), सुनाम (संगरुर), बुल्ढ़ाना (मानसा) और गिद्दरबाहा (मुक्तसर) में पटरियां अवरूद्ध की हैं. अन्य किसान संघों ने बरनाला, लुधियाना, भटिंडा और अन्य जगहों पर ट्रेनों का रास्ता अवरुद्ध किया है.

किसानों का कहना है कि केन्द्र सरकार इन काले कानूनों के जरिए कुछ कॉरपोरेट हाउसों को लाभ पहुंचाना चाहती है. बीकेयू(दाकुंडा) के महासचिव जगमोहन सिंह ने कहा कि नए कानूनों के विरोध में किसानों के 31 संगठन 27 जगह पर धरना दे रहे हैं.

पंजाब: अमृतसर में किसान मजदूर संघर्ष कमिटी आज रैल रोको आंदोलन कर रहे हैं. किसानों का ये आंदोलन 5 अक्टूबर तक चलेगा.

पंजाब के अलग-अलग इलाकों में किसान सड़कों और रेल की पटरी पर बैठे हुए हैं. यहां कई जगह ट्रेन सर्विस रोक दी गई है. बीते दिन भी अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान सुखबीर बादल, हरसिमरत कौर को हिरासत में लिया गया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.