अराजक तत्वों के साथ खड़े राहुल गांधी का सच देश के सामने आया: स्मृति ईरानी
Smriti Irani attacks Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों को धमकाने और डराने का प्रयास कर रही है. राहुल गांधी ने कहा, 'सरकार मध्य वर्ग को आने वाले समय में झटका देने जा रही है. आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ जाएगी.'
नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को कहा कि आने वाले समय में किसान आंदोलन (Farmers Protest) गांवों से शहरों तक फैल जाएगा और इसका समाधान यही है कि सरकार को तीनों कानूनों को वापस लेना चाहिए. इसपर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, ‘शांति की अपील करने के बजाय वह अराजक तत्वों से देश में आग लगाने के लिये कह रहे हैं.’ इससे पहले, राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा था, ‘यह समझना जरूरी है कि ये तीनों कानून क्या हैं. पहले कानून से मंडिया खत्म हो जाएंगी. दूसरे कानून से बड़े कारोबारी अनाज की जमाखोरी कर लेंगे. तीसरे कानून से एमएसपी खत्म हो जाएगी.’
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों को धमकाने और डराने का प्रयास कर रही है. राहुल गांधी ने कहा, ‘सरकार मध्य वर्ग को आने वाले समय में झटका देने जा रही है. आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ जाएगी.’ कांग्रेस नेता ने कहा कि यह आंदोलन खत्म नहीं होने वाला और आने वाले समय में यह गांवों से शहरों तक फैल जाएगा. उन्होंने कहा, ‘हम समाधान चाहते हैं. समाधान यही है कि कानूनों को वापस लिया जाए.’
अखिलेश ने किसान नेता राकेश टिकैत से बात की
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को किसान नेता राकेश टिकैत से टेलीफोन पर बात की. बाद में यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसान नेताओं को जिस तरह से प्रताड़ित किया है, उसे पूरा देश देख रहा है. यादव ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ‘अभी राकेश टिकैत जी से बात करके उनके स्वास्थ्य का हाल जाना. भाजपा सरकार ने किसान नेताओं को जिस तरह आरोपित और प्रताड़ित किया है, उसे पूरा देश देख रहा है. आज तो भाजपा के समर्थक भी शर्म से सिर झुकाए और मुंह छिपाए फिर रहे हैं. आज देश की भावना और सहानुभूति किसानों के साथ है.’