ईएनटी और स्थानीय डॉक्टरों की फौज अब करेगी कोविड-19 का मुकाबला

भारत में कोरोना वायरस या कोविड 19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8,356 के पास पहुंच गई है. कोरोना वायरस के संक्रामक से अब तक 273 की जान जा चुकी है.

0 999,133

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Maharashtra) के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण का अंदाजा इसी बात से लगाय जा सकता है कि पिछले 24 घंटों में 1000 नए केस सामने आए हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा कि कोरोना वायरस से लड़ाई में वे ईएनटी विशेषज्ञों और रेसिडेंट डॉक्टरों की मदद लें क्योंकि कोविड-19 की जांच के लिए नमूने एकत्रित करने की खातिर काबिल पेशेवरों की सख्त जरूरत है.

सभी मुख्य सचिवों और प्रधान सचिवों (स्वास्थ्य) को भेजे पत्र में मंत्रालय ने यह बात कही है. इस संबंध में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि इस वैश्विक महामारी से लड़ाई में आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल सर्विसेस के डॉक्टरों समेत 30,000 से अधिक डॉक्टरों ने सरकार को मदद की पेशकश की है.

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस या कोविड 19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8,356 के पास पहुंच गई है. कोरोना वायरस के संक्रामक से अब तक 273 की जान जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में 909 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 34 लोगों की मौत हुई है.

लॉकडाउन बढ़ानें का राज्यों ने किया अनुरोध

Leave A Reply

Your email address will not be published.