जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी, कई आतंकी घिरे

कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक रात करीब 1 बजे से पुलवामा (Pulwama) के जदुरा इलाके में भारतीय सुरक्षबलों (Indian Security Forces) ने आतंकियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया है. अभी तक किसी भी आतंकी (Terrorists) के मारे जाने की सूचना नहीं है.

0 1,000,156

पुलवामा. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) के जदुरा इलाके में भारतीय सुरक्षाबलों (Indian Security Forces) और आतंकवादियों (Terrorists) के बीच मुठभेड़  (Encounter) की खबर है. अभी तक इस बात की जानकारी नहीं लग सकी है कि मुठभेड़ के दौरान कितने ​आतंकवादियों को घेरा गया है. कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, रात करीब 1 बजे से पुलिस और सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने के खिलाफ अभियान चला रखा है. अभी तक किसी भी आतंकी के मारे या पकड़े जाने की सूचना नहीं है.

जानकारी के मुताबिक, भारतीय सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी पुलवामा के जदुरा इलाके में छुपे हुए हैं और किसी आतंकी साजिश को अंजाम देने के फिराक में हैं. खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर इलाके में घेराबंदी की. घेराबंदी के दौरान एक घर में कुछ आतंकी गतिविधि दिखाई दी.

सुरक्षाबल ने जब आतंकियों से हथियार डालकर बाहर आने को कहा तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने फायरिंग की. बताया जा रहा है कि रात करीब 1 बजे शुरू हुई ये मुठभेड़ अभी भी जारी है.

शोपियां में शुक्रवार को मारे गए थे 4 आतंकी

पुलिस कश्मीर के महानिरीक्षक विजय कुमार के अनुसार, शुक्रवार को शोपियां के किलौर इलाके में हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए थे, जबकि एक को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई थी. खबर है कि मारे गए आतंकवादियों में एक जम्मू-कश्मीर पुलिस का पूर्व जवान और अल-बद्र संगठन का जिला कमांडर भी था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.