भूकंप के झटकों से हिली मिरोजम की धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2

Earthquake in Mizoram: न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, भूकंप के झटके मिजोरम के चम्फाई जिले के 119 किलोमीटर पूर्व में महसूस किए गए. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए.

0 1,000,145

नई दिल्ली. भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य मिजोरम (Mizoram) में शनिवार को भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Centre for Seismology) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, भूकंप के झटके मिजोरम के चम्फाई जिले के 119 किलोमीटर पूर्व में महसूस किए गए.

भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए. हालांकि इन भूकंप के झटकों में अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है.

भूकंप के लिए संवेदनशील माना जाता है चंफाई
मिजोरम में चंफाई इलाके को भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है. इस क्षेत्र में अक्सर भूकंप आते रहते हैं. बीते महीने भी इस क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.