पन्नीरसेल्वम को भी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पलानीस्वामी का नाम घोषित करने में कोई आपत्ति नहीं थी. दोनों गुटों ने पी. थंगमणि, एसपी वेलुमणि, डी जयकुमार, और डिप्टी कोऑर्डिनेटर्स -केपी मुनुसामी और आर वैथीलिंगम सहित प्रमुख मंत्रियों के साथ कमेटी बनाने पर कई बार बात की. बुधवार सुबह 4 बजे, डिप्टी कोआर्डिनेटर वैथीलिंगम ने मीडिया को बताया कि बुधवार को घोषणा की उम्मीद है और कहा कि AIADMK एक बार फिर सत्ता में आएगी.